RANCHI: रिम्स के सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल का इनॉगरेशन 23 सितंबर को होने की संभावना है. इनॉगरेशन सेरेमनी में चीफ गेस्ट के तौर पर सेंट्रल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मिनिस्टर गुलाम नबी आजाद मौजूद रहेंगे. रिम्स के डायरेक्टर डॉ तुलसी महतो ने बताया कि सेंट्रल हेल्थ मिनिस्टर के आने की वर्बल इंफॉर्मेशन मिल चुकी है हालांकि उनके आने के कंफर्मेशन लेटर मिलने के बाद ही इनॉगरेशन सेरमनी आयोजित करने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. मालूम हो कि 120 करोड़ की लागत से सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाया गया है.


चल रही है तैयारी

सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के  इनॉगरेशन को देखते हुए पूरे रिम्स कैंपस में जोरशोर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि, इस हॉस्पिटल का मेन एंट्रेंस रिम्स रिवर साइड से होगा। रिम्स मैनेजमेंट इनॉगरेशन सेरेमनी को देखते हुए सभी तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के मेन एंट्रेंस के आसपास लगनेवाली सभी दुकानों को हटाया जा रहा है।


मॉडर्न इक्विपमेंट्स से लैस

इनॉगरेशन सेरेमनी आयोजित होने के बाद इस हॉस्पिटल में पेशेंट्स का ट्रीटमेंट शुरू हो जाएगा। इसके शुरू होने से रिम्स में ट्रीटमेंट के लिए आनेवाले पेशेंट्स का लोड कम हो जाएगा। सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए लेटेस्ट और मॉडर्न इक्विपमेंट्स मंगाए गए हैैं। यहां टोटल 240 बेड्स का अरेंजमेंट है। पीपीपी मोड के तहत बने इस सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पेशेंट्स को कार्डियोलॉजी, आंकोलॉजी, पेडियाट्रिक सर्जरी और नेफ्रोलॉजी में एडवांस्ड ट्रीटमेंट की फैसिलिटीज मिलेगी। इस हॉस्पिटल का ब्रांच मांडर के ब्रांबे में खोलने का भी प्रपोजल है। यहां पेशेंट्स के लिए 50 बेड्स की व्यवस्था होगी।

Posted By: Inextlive