RANCHI : कहीं कला के रंग दिखेंगे तो कहीं खिलाडिय़ों का खेल दिखेगा. कहीं मेहंदी रचाए हाथों की खूबसूरती दिखेगी तो कहीं रंगोली के रंगों में सपनों का संसार. यह सब दिखेगा रिम्स के प्रांगण में जहां 7 से 25 जनवरी तक रिम्स का स्पोट्र्स कल्चरल मीट रिम्स सिनर्जी आयोजित होगा. रिम्स के ऑडियोविजुअल थिएटर में रिम्स सिनर्जी का शेड्यूल रिम्स डायरेक्टर डॉ तुलसी महतो ने जारी किया.


शानदार है लोगोउन्होंने बताया कि 2014 में रिम्स सिनर्जी का मस्कट धृष्णु है। यह एक शार्क है, जो स्ट्रांग, बोल्ड है और करेजियस है। यह वल्र्ड का ग्रेटेस्ट प्रीडेटर्स है। रिम्स के लोगो में चार धृष्णु या शार्क को रिप्रेजेंट किया गया है। इसके बीच में झारखंड गवर्नमेंट का प्रतीक चिह्न है। जिसमें एक युवा मशाल लेकर दौड़ रहा है।

Posted By: Inextlive