Ranchi :आरयू ने साल 2014 के वैकेशंस की लिस्ट थर्सडे को जारी कर दी है. यूनिवर्सिटी की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक नेक्स्ट ईयर पीजी डिपार्टमेंट्स और कॉलेजेज में 214 दिन क्लासेज चलेंगे जबकि 148 दिन छुïट्टी रहेगी. इन वैकेशंस में संडे की छुïट्टी भी शामिल है.


यूजीसी का है गाइडलाइन साल 2013 की तुलना में 2014 की छुïिट्टयों में कमी करने के पीछे यूजीसी के गाइडलाइन को फॉलो करना है। इतना ही नहीं, स्टूडेंट्स के लिए 180 दिन क्लासेज कंपल्सरी करने के कंडीशन को भी हर हाल में पूरा किया जा सके, इसका भी ध्यान वैकेशंस की लिस्ट तैयार करने में रखा गया है। ज्यादा छुïिट्टयां रहने से कई बार क्लासेज पर आफत आ जाती है और कभी-कभी तो सालभर में 180 दिन भी क्लासेज नहीं चलते हैैं। गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने स्टूडेंट्स के लिए 75 परसेंट अटेंडेंस को कंपल्सरी कर रखा है। अगर स्टूडेंट्स का अटेंडेंस शॉर्ट करता है तो उसे या तो एग्जाम फॉर्म भरने नहीं दिया जाता है या फिर एक्स्ट्रा क्लासेज करने पड़ते हैैं। 2013 से कम छुïट्टी
 रांची यूनिवर्सिटी ने साल 2014 के वैकेशंस में थोड़ी कटौती की है। 2013 में जहां 153 दिन यूनिवर्सिटी में छुïिट्टयां रही हैैं, वहीं 2014 में 148 दिन ही यूनिवर्सिटी बंद रहेंगे। इस तरह नए साल में पांच दिन ज्यादा क्लासेज चलेंगे। इसके अलावे वैकेशंस की जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें संडे की छुट्टियों को भी शामिल किया गया है। अगर संडे को हटा दिया जाए तो 2014 में 96 दिन ही यूनिवर्सिटी बंद रहेंगे।

Posted By: Inextlive