Ranchi: रांची यूनिवर्सिटी की सीनेट 7 दिसंबर को बैठेगी. इस बाबत यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने तैयारी शुरू कर दी है. यूनिवर्सिटी से रिलेटेड डिफरेंट इश्यूज और एजेंडे पर इस सीनेट में डिस्कशन होगा. कई प्रपोजल्स पास किए जाएंगे पर पिछले तीन बार की तरह इसबार भी स्टूडेंट्स की आवाज बुलंद करने के लिए सीनेट में उनका इलेक्टेड रिप्रेजेंटेटिव्स मौजूद नहीं होगा. इसकी वजह पिछले छह सालों से यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन का इलेक्शन नहीं होना है. हालांकि कोरम को पूरा करने के लिए स्टूडेंट्सके नॉमिनेटेड मेंबर्स का चेहरा सीनेट में जरूर दिखेगा.


प्रपोजल्स को मंजूरीसीनेट की मीटिंग का क्या-क्या एजेंडा होगा? किन-किन इश्यूज पर चर्चा होगी, सिंडिकेट ने इसपर लगा दी है। ट्यूज्डे को वीसी की चेयरमैनशिप में हुई सिंडिकेट मे सीनेटर्स के उन प्रपोजल्स को एक्सेप्ट कर लिया गया, जिसपर सीनेट में बहस होगी। करीब एक साल बाद हो रही सीनेट की इस मीटिंग में अब देखना है कि किन-किन प्रपोजल्स को सीनेटर्स की मंजूरी मिलती है।टीचर्स, स्टाफ्स के इलेक्टेड मेंबर्सइसबार सीनेट का नजारा कुछ अलग दिखेगा। लंबे अर्से बाद सीनेट मे टीचर्स और स्टाफ्स के इलेक्टेड मेंबर्स अपनी बात रखते नजर आएंगे, क्योंकि आरयू में टीचर्स एसोसिएशन और स्टाफ एसोसिएशन का इलेक्शन हो चुका है। इलेक्शन के जरिए 12 मेंबर्स चुने गए हैैं, जो सीनेट में बतौर मेंबर शामिल होंगे। हालांकि, स्टूडेंट्स के इलेक्टेड रिप्रेजेंटिव्स नजर नहीं आएंगे।छले जा रहे हैैं स्टूडेंट्स  
पिछले छह सालों से स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन के नाम पर स्टूडेंट्स को छला जा रहा है। आरयू में 2007 के बाद से स्टूडेंट्स यूनियन का इलेक्शन नहीं हुआ है। इस दौरान यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन कई बार इलेक्शन कराने की तो अनाउंसमेंट की, पर ऐन वक्त पर इसे टाल दिया गया। ऐसे में इस बार सीनेट में स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन के नहीं होने को लेकर हंगामा होने के आसार बने हुए हैैं।

Posted By: Inextlive