RANCHI: सबका विश्वास स्कीम पर सीजीएसटी व सेंट्रल एक्साइज कमिश्नरेट की ओर से चैंबर भवन में वर्कशॉप हुआ, जिसमें सीजीएसटी (रांची जोन) के मुख्य आयुक्त हिमांशु गुप्ता व प्रधान आयुक्त सत्येंद्र सिंह शामिल हुए। मुख्य आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने कहा कि सबका विश्वास विरासत विवाद निपटान योजना 2019 का सबसे आकर्षक पहलू यह है कि सभी श्रेणी के मामलों में कर राहत दी जाएगी। साथ ही ब्याज, जुर्माने की पूरी छूट मिलेगी। अभियोजन से भी पूरी माफी मिलेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे करदाताओं को उनके लंबित पुराने कर विवादों से मुक्ति दिलाना है। कहा कि पुराने विवादों को समाप्त करने के लिए सबका विश्वास योजना व्यवसायियों के लिए स्वर्णिम अवसर है। यह स्कीम 12 दिसंबर तक लागू रहेगी। करदाताओं को इस मौके का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।

सर्विस व एक्साइज मामलों में 2200 करोड़ बकाया

मुख्य आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि सर्विस टैक्स और एक्साइज से संबंधित मुकदमों में रांची में कुल 2200 करोड रुपए बकाया है। इसमे 22 करोड़ रुपए आए है। श्री गुप्ता ने सभी करदाताओं को समय पर अपना रिटर्न फाइल अवश्य करने की सलाह दी। वही इस अवसर पर मौजूद प्रधान आयुक्त सत्येंद्र सिंह ने कहा कि बकाया कर में माफी के तहत करदाताओं को कुछ निश्चित छूट के साथ बकाया कर देने का अवसर प्रदान किया जायेगा और करदाता कानून के अंतर्गत किसी भी अन्य प्रभाव से मुक्त रखा जाएगा। वर्कशॉप में विभाग की ओर से सीजीएसटी (अपील) के आयुक्त नीतिन आनंद, मोनिका बत्रा, सहायक आयुक्त आकाश सिंगला, चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी, उपाध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, महासचिव धीरज तनेजा व अन्य सदस्य शामिल हुए।

Posted By: Inextlive