नाटक हाल बेहाल घोड़े की नाल का मंचन


रांची (ब्यूरो) । गुरुवार की शाम रांची स्थित ऑड्रे हाउस में आयोजित दो दिवसीय छोटा नागपुर नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी द्वारा नाटक हाल बेहाल, घोड़े की नाल का मंचन किया गया। केएम मिश्र के लेखन व राजीव सिन्हा के निर्देशन में इस नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों में शामिल थे अपराजिता रॉय, अंशु अग्रवाल, मुस्कान मेधा, सोमकांत, शोभित अमन, दीपेंद्र कुमार, निकेश तिग्गा, रौशन अगराल, शिवेंद्र कुमार, चंदन कुमार, सौरभ मंडल, अमित कुमार राज, सोनू रुद्र, प्रशांत ऋषभ, मुकेश प्रमाणिक और नीतीश कुमार गुप्ता कथासार नाटक समाज में व्याप्त अंधविश्वास पर सीधा कटाक्ष करता है। झांसे में आ जाता है
जीत लाल नाम के एक बंगाली मानुस एक अंगूठीवाले के झांसे में आ जाता है और अपने पूरे परिवार के लिए काले घोड़े की नाल की बनी अंगूठी खरीद लेता है। अंगूठी धारण के बाद से जीत लाल और उसके भाई के जीवन में भूचाल आ जाता है। जीतलाल पर जहां ऑफिस में काम का बोझ बढ़ जाता है, वहीं भाई नंदू को जेल की हवा खानी पड़ जाती है। आखरी में जाकर उसे अंधविश्वास का एहसास होता है।

Posted By: Inextlive