RANCHI : क्या आपके घर केबल कनेक्शन है ? अगर हां लेकिन अबतक सेट टॉप बॉक्स नहीं लगाया है तो अब टीवी पर बांग्ला और तेलगु मूवीज और प्रोग्र्राम्स का लुत्फ उठाने से महरूम हो जाएंगे. ट्यूज्डे से बिना सेट टॉप बॉक्स के जहां व्यूअर्स रिजनल चैनल्स नहीं देख सकेंगे वहीं 11 अप्रैल से इंग्लिश चैनल्स को आप अपनी केबल टीवी पर एंज्वॉय नहीं कर सकेंगे. रांची डीसी विनय कुमार चौबे ने बताया कि पूरे देश में केबल टीवी का फेज वाइज डिजिटलाइजेशन हो रहा है. सेकेंड फेज में रांची समेत देश के 38 सिटीज में केबल टीवी के टेलीकास्ट के लिए सेट टॉप बॉक्स को एसेंसियल कर दिया गया है. सब्सक्राइबर्स को 31 मार्च के पहले सेट टॉप बॉक्स लगाने का डायरेक्शन दिया गया था लेकिन अबतक कई सब्सक्राइबर्स के यहां सेट टॉप बॉक्स नहीं लग सका है. ऐसे में अब फेज वाइज यहां चैनल्स के टेलीकास्ट पर रोक लगाई जाएगी. इसके तहत आठ से बांग्ला व तेलुगु 11 से इंग्लिश और 15 अप्रैल से सभी चैनल्स का टेलीकास्ट बंद करदिया जाएगा.


कन्फ्यूजन में सब्सक्राइबर्स

डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने आठ मार्च तक का समय सेट टॉप बॉक्स लगाने के लिए दिया था। यही वजह थी कि मंडे को वैसे सब्सक्राइबर्स सबसे ज्यादा कंफ्यूजन और परेशान दिखे, जिनके यहां सेट टॉप बॉक्स नहीं है। ऐसे सब्सक्राइबर्स अपने केबल ऑपरेटर से यह इंफॉर्मेशन लेने के लिए बार-बार कॉल कर रहे थे कि सेट टॉप बॉक्स लगाने के लिए डेड लाइन बढ़ा है अथवा नहीं। ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, सिटी में करीब 65 हजार केबल टीवी सब्सक्राइबर्स के यहां अबतक सेट टॉप बॉक्स नहीं लग सका है, जबकि  यहां टोटल 1.86 लाख केबल कनेक्शंस हैैं। इसमें 60 परसेंट सब्सक्राइबर्स के यहां डीटीएच सर्विस है। इसके अलावे रेस्ट सब्सक्राइबर्स केबल के थ्रू टीवी पर डिफरेंट चैनल्स का लुत्फ उठा रहे हैैं।

नहीं हो रहा है कनेक्ट
ऐसे केबल सब्सक्राइबर्स भी परेशान हैैं, जिनके यहां सेट टॉप बॉक्स लग चुका है। बॉक्स के प्रॉपर वे में काम नहीं करने से सिग्नल्स सही से नहीं मिल रहा है, जिस वजह से टीवी पर डिफरेंट चैनल्स का टेलीकास्ट थोड़ा बाधित हो रहा है। सब्सक्राइबर्स के मुताबिक, सेट टॉप लगने से कई चैनल्स टीवी पर नहीं दिख रहे हैैं। हालांकि, सेट टॉप बॉक्स लगा रही कंपनीज के ऑफिशियल्स का कहना है कि सॉफ्टवेयर की वजह से कुछ सेट टॉप बॉक्स में टेक्निकल प्रॉब्लम है, जिसे दूर कर लिया जाएगा।

और दो वीक का वक्त
रांची सिटी में सेट टॉप बॉक्स लगाने का काम तीन कंपनीज पिछले कई दिनों से कर रही है। जीटीपीएल कंपनी के महेश सिंह ने बताया कि सेट टॉप बॉक्स लगाने का काम जोरशोर से चल रहा है। पहले शॉर्टेज थी, लेकिन अब सेट टॉप बॉक्स अवेलेबल है। बस इसे इंस्टॉल करना बाकी है। इसके लिए कम से कम दो वीक का समय और चाहिए।

Posted By: Inextlive