-तोपचांची थाना प्रभारी उमेश कच्छप की मौत का मामला

-बाघमारा डीएसपी और इंस्पेक्टर भी किए गए सस्पेंड

-जांच के दायरे में रहेंगें धनबाद के तत्कालीन एसपी सुरेंद्र झा

RANCHI: शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तोपचांची के तत्कालीन इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी स्व। उमेश कच्छप की मौत के मामले में धनबाद एसपी सुरेंद्र झा को हटा दिया है। उनके स्थान पर रांची ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे को धनबाद का एसपी बनाया गया है। वहीं, सुरेन्द्र कुमार झा एसटीएफ(जेजे) रांची एसपी के पद पर काबिज होंगे। एसटीएफ के एसपी संजय रंजन सिंह को रांची ट्रैफिक एसपी का पदभार दिया गया है। इतना ही नहीं, सीएम ने प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए बाघमारा के डीएसपी मजरूल होदा, इंस्पेक्टर संतोष कुमार रजक को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। इन पर विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश दिया गया है। सीएम ने तोपचांची मामले की जांच सीआईडी से तीन माह के अन्दर कराने का निर्णय लिया है। इस टीम में एसपी स्तर के अधिकारी भी होंगे। वहीं, धनबाद के तत्कालीन एसपी को भी जांच के दायरे में रखा गया है।

थाना प्रभारी कक्ष में मिली थी उमेश की लाश

गौरतलब हो कि क्8 जून को तोपचांची थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कच्छप थाना परिसर के एक कक्ष में फंदे पर लटके मिले थे। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। वहीं, उनके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। उमेश कच्छप राजगंज में ट्रक ड्राइवर की पुलिस की गोली से हुई मौत मामले की जांच कर रहे थे।

Posted By: Inextlive