सिटी में खाली करना था चौराहा आदेश की उड़ी धज्जियां. चौक-चौराहों के आसपास अब भी सज रहीं फुटपाथ दुकानें.


रांची(ब्यूरो)। शहर के चौक-चौराहों को जाम फ्री बनाने के लिए 50 मीटर के दायरे से फुटपाथ दुकानों और अवैध ऑटो को हटाने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन इस आदेश की भी धज्जियां उड़ रही हैं। सिटी के चौक-चौराहों पर अब भी जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। चौक-चौराहों के पास ही फुटपाथ दुकान सजने और ऑटो लगने से राहगीरों को काफी परेशानी होती है। रुक रुक कर जाम की समस्या खड़ी होती रहती है। ट्रैफिक पुलिस ने चौराहों के 50 मीटर के दायरे में गाड़ी खड़ी करने पर उनपर फाइन करने और गाड़ी जब्त करने का आदेश जारी किया गया है। लेकिन आदेश का पालन नहीं होने के कारण अब भी चौक-चौराहों के पास गाडिय़ां खड़ी हो रही हैं। इसमें सबसे ज्यादा संख्या ऑटो चालकों की है। ऑटो चालकों ने शहर के चौक-चौराहों के इर्द-गिर्द ही अवैध पार्किंग बना लिया है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इन अवैध ऑटो पार्किंग, ऑटो चालक और फुटपाथ दुकानदारों की वजह से सड़क पर जाम की समस्या खत्म नहीं हो रही है। ट्रैफिक पुलिस के इस आदेश के बाद डीजे आईनेक्स्ट ने रियलिटी चेक किया, जिसमें कई स्थानों पर आदेश दम तोड़ता नजर आया। स्पॉट 1: कचहरी चौक
कचहरी चौक के आसपास ऑटो सवारी बैठाने के लिए खड़े रहते हैं। यहां पर मिनीडोर के अलावा पेट्रोल, डीजल ऑटो व दूसरी गाडिय़ा भी खड़ी रहती हैं, जिससे चौराहे पर अक्सर जाम लगता रहता है। चौराहों से 50 मीटर तो दूर चौराहों के आसपास भी गाडिय़ों की लाइन लगी रहती हैं। स्पॉट 2: रातू रोड किशोरी यादव चौक रातू रोड किशोरी यादव चौक में जाम की समस्या काफी पुरानी है। यहां की सड़क की चौड़ाई पहले से कम है। उसपर भी ऑटो, कार और दूसरी गाडिय़ां अवैध रूप से खड़ी रहती हैं। अवैध ऑटो चालक इस स्थान को कब्जा किए रहते हैं। वहीं चौराहों के आसपास फुटपाथ दुकान भी सजने से जाम की समस्या खत्म नहीं हो रही है। स्पॉट 3: लालपुर चौक लालपुर चौराहे की स्थिति भी दूसरे चौराहों की ही तरह है। यहां भी अवैध ऑटो चालक कब्जा किए रहते हैं। सिर्फ ऑटो चालक ही नहीं, दूसरी गाडिय़ों की भी लाइन लगी रहती है। इसके अलावा फुटपाथ दुकानें भी आसपास सजती हैं, जिससे चौराहे के आसपास हमेशा जाम लगा रहता है। लालपुर चौराहे से लेकर डिस्टिलरी पुल तक जाम लगा रहता है। कार्रवाई के नाम पर बढ़ा चढ़ावे का रेट


चौक-चौराहों के आसपास जब से दुकानें, ऑटो व दूसरी गाडिय़ां नहीं लगाने का आदेश दिया गया है। तब से चढ़ावे की राशि बढ़ गई है। ट्रैफिक पुलिस ऑटो चालकों व दुकानदारों को खदेडऩे के बजाय उनसे वसूली करने में लगे हैं। ऑटो चालकों ने शहर में कई स्थानों पर अवैध पार्किंग बना लिया है। मेन रोड सेंट जेवियर कॉलेज के पास, किशोरी यादव चौक, जाकिर हुसैन पार्क, लालपुर चौक, रतन टॉकिज, बूटी मोड़, कांटाटोली समेत अन्य स्थानों पर ऑटो चालक बगैर किसी स्टैंड के ऑटो खड़ा कर सवारी बिठाते रहते हैं। इन स्थानों से पुलिस को भी मोटी रकम की आमदनी होती है। यही कारण है पुलिस भी इन अवैध ऑटो पार्किंग को हटाने के बजाय हेलमेट जांच में बिजी रहती है।

चौक-चौराहों के 50 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार की गाड़ी खड़ी नहीं करने का आदेश दिया गया है। ऐसा करने वालों पर फाइन के साथ उनकी गाड़ी भी जब्त की जाएगी। सिटी को जाम फ्री बनाने में सभी का योगदान जरूरी है। जीतवाहन उरांव, ट्रैफिक डीएसपी

Posted By: Inextlive