सचिव ने चैंबर प्रतिनिधियों के साथ बुलाई बैठक

RANCHI (23 July) : टमाटर, करेला, शिमला मिर्च आदि कतिपय सब्जियों की कीमतों में उछाल के मद्देनजर झारखंड सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण विभाग ने इनके मूल्य नियंत्रित करने के लिये बाजार में हस्तक्षेप करने का मन बनाया है। विभागीय मंत्री सरयू राय ने इसके लिए झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श करने का निर्देश विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे को दिया है। यह बैठक सचिव ने ख्ब् जुलाई को रखी है।

खुदरा विक्रेता के रूप में उतर सकती है सरकार

मंत्री ने बताया कि खाद्य वस्तुओं के मूल्य में काफी उछाल आने के समय मूल्य नियंत्रित करने के लिए सार्थक पहल हेतु विभाग के अधीन एक मूल्य स्थिरीकरण कोष का प्रावधान है। इस कोष का उपयोग सरकार इस हेतु करेगी। यदि खेत में अथवा थोक के मुकाबले खुदरा बाजार में इन सब्जियों के भाव में काफी अंतर रहेगा, तो सरकार एक थोक खरीदार के रूप में और खुदरा विक्रेता के रूप में बाजार में उतर सकती है। इसके बारे मे अंतिम निर्णय चैंबर के प्रतिनिधियों से वार्ता के उपरांत लिया जायेगा। मंत्री ने उम्मीद जताई है कि चैंबर के सहयोग से सब्जियों की कीमतें नियंत्रण में रहेंगी।

Posted By: Inextlive