स्टूडेंट्स ने होली गीत व नाटक की दी प्रस्तुती


रांची (ब्यूरो) । शुक्रवार को को पटेल बीएड कॉलेज काटमकुकू, लोधमा, खूंटी में 1 स्वीप सकार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से पटेल बीएड कॉलेज खूंटी में होली के रंग मताधिकार के संग थीम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2022 -24 तथा 2023- 25 के छात्र-छात्राओं ने होली के गाने तथा नाटक का भी प्रदर्शन किया। साथ ही साथ मतदान के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी जिला के एसडीएम अनिकेत सचान और डीओ उपस्थित रहे तथा तथा विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण करा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। होली मिलन समारोह
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक- दूसरे को बधाई देते हुए अबीर- गुलाल भी लगाया तथा हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह का आनंद लिया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली मिलन समारोह से सहयोग तथा एक दूसरे में प्रेम की भावना का विकास होता है। इस अवसर पर सभी व्याख्याता, सहकर्मीगण एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive