- प्लेसमेंट मेले में सबसे अधिक सैमसंग ने किया 28 स्टूडेंट्स का चयन

- दूसरे एवं तीसरे सत्र में अधिकतम सेलरी का पैकेज 27.5 लाख

VARANASI

आईआईटी, बीएचयू में प्लेसमेंट मेला शुक्रवार को भी चला। दो दिन मिलाकर कुल क्क्0 स्टूडेंट्स को कंपनियों ने नौकरी का ऑफर दिया। इसमें सबसे अधिक सैमसंग ने ख्8 युवाओं को जॉब दी। पहले सत्र के बाद सबसे अधिक सेलरी का पैकेज ख्7.भ् लाख रहा। पहले सत्र में एक विद्यार्थी को क्.ख्0 करोड़ रुपये का पैकेज मिल चुका है। देश-विदेश की कंपनियों के इंटरव्यू को लेकर शुक्रवार को भी युवाओं में उत्साह देखा गया। ए वीडिया ने एक, सिटी कार्प ने तीन, इटॉन टेक्नोलॉजी ने नौ, डायरेक्टी ने चार, सैमसंग ने दो सत्रों में ख्8, एमजॉन ने पांच, एप्पल ने छह, हीरो मोटोकॉर्प ने पांच, ओला कैब ने तीन, वॉलमार्ट ने तीन, सैपलैब्स ने नौ, पेटीएम ने चार विद्यार्थियों को लाखों-लाखों रुपये के पैकेज पर नौकरी दी। इसमें से कई कंपनियों ने स्टूडेंट्स को पहले ही ट्रेनिंग के दौरान सेलेक्ट कर लिया था। आईआईटी का प्लेसमेंट मेला क्ख् दिसंबर तक चलने वाला है। अभी दर्जनों कंपनियां मेले में आनी बाकी है।

Posted By: Inextlive