पॉपुलर न्‍यूज एंकर व सीनियर जर्नलिस्‍ट राजदीप सरदेसाई को मजबूरन टि्वटर को अलविदा कहना पड़ा। पिछले काफी समय से कुछ लोग टि्वटर पर उनको निशाना बनाए हुए थे। यहां तक कि कई यूजर्स तो गाली पर उतर आए थे। इससे तंग आकर राजदीप ने इस माइक्रो ब्‍लॉगिंग वेबसाइट को छोड़ना बेहतर समझा।


बस बहुत हो गयाटि्वटर पर कई लोगों के निशाने पर आए राजदीप सरदेसाई को आखिरकार अपना एकाउंट बंद करना पड़ गया। पिछले कुछ समय से कई यूजर्स राजदीप को डायरेक्ट मैसेज करके गालिंया दे रहे थे। हालांकि शुरुआत में तो राजदीप ने इसे इग्नोर करना चाहा। लेकिन जब मां-बहन की गालियां सुनने को मिली तो न्यूज एंकर रहे राजदीप ने टि्वटर छोड़कर भागने में ही भलाई समझी। हालांकि उन्होंने आखिरी ट्वीट किया, कि यह समय आ गया है कि टि्वटर एकाउंट को बंद कर दिया जाए क्योंकि बात हद से आगे बढ़ गई है। अनुपम खेर से हुई थी बहस


गौरतलब हो कि एक मीडिया समूह के सलाहकार संपादक राजदीप सरदेसाई और बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर के बीच हाल ही में टि्वटर वार हो चुका है। इस भिड़ंत के बाद राजदीप सरदेसाई ने कम ट्वीट करने का वादा किया था। दोनों के बीच भिड़ंत राजदीप के शिवसेना के कथित पाखंड को लेकर किए गए कमेंट के बाद हुई। राजदीप के कमेंट के जवाब में अनुपम खेर ने कश्मीरी पंडितों की दशा को लेकर सरदेसाई की देशभक्ति पर सवाल खड़े कर दिए थे। ट्वीट पर हुई भिड़ंत के बाद दोनों ने गुड बाय कहा और टीवी पर प्राइम टाइम में बहस करने की चुनौती दी।

inextlive from India News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari