Varanasi: कबीर मठ कबीरचौरा से चोरी हुई संत कबीर की माला चुराने वाले थाई नागरिकों की नजर बनारस में अलग-अलग आश्रम में मौजूद कई अन्य संत महात्माओं के कीमती सामानों पर भी थी. पुलिस का दावा है कि अगर थाई नागरिकों के हाथ कबीर की माला न लगी होती तो वो मलदहिया स्थित विशुद्धानंदकानन आश्रम में मौजूद महात्माओं की कई कीमती वस्तुओं समेत सिटी के एक दो और आश्रमों पर थी. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए थाई नागरिकों को रिमांड पर लेने के लिए सोमवार को कोर्ट में अर्जी दे दी है.


कब बरामद होगी माला?
ये सवाल बड़ा है कि पुलिस ने तीन थाई नागरिकों को गिरफ्तार कर उन्हीं के इस चोरी में शामिल होने की बात कही है बावजूद इसके कीमती माला अब तक बरामद नहीं हुई है। पुलिस का कहना था कि पकड़े गए लामाओं ने पूछताछ में माला किसी महिला मित्र को दिए जाने की बात कही थी लेकिन वो महिला मित्र कहां है और माला देश में है भी या नहीं ये तक पुलिस साफ नहीं कर सकी है। माला चोरी के मुद्दे पर सोमवार को कबीरचौरा मठ मूलगादी के महंत विवकेदास ने पुलिस की वर्किंग स्टाइल पर ही सवाल उठाते हुए माला अब तक बरामद न होने पर गुड वर्क पर सवाल उठाया। उनका कहना था कि देश विदेश से आने वाले पर्यटक यहां आने के बाद क्या करते हैं और क्या नहीं इस पर कोई ध्यान नहीं देता। जिसका नतीजा इतनी बड़ी वारदात के रुप में सामने आया है।

Posted By: Inextlive