डीपीएस आजाद नगर के ईशान मिश्रा 324वीं नेशनल रैंक पाकर बने सिटी टॉपर
kanpur@inext.co.in
KANPUR: संडे को घोषित किए गए जेईई एडवांस्ड के नतीजों में भी कानपुर के मेधावियों ने शानदार प्रदर्शन किया। डीपीएस आजाद नगर के ईशान मिश्रा ने नेशनल लेवल पर 324वीं रैंक के साथ सिटी टॉपर बने। वहीं डॉ। वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी के अतिन विक्रम सिंह ने 344 रैंक के साथ शहर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि वीरेंद्र स्वरूप श्याम नगर के मो। तालिब सिद्दीकी ने 633 रैंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे। शहर का नाम रोशन करने वाले ज्यादातर टॉप रैंकर्स की एडमिशन के लिए पहली च्वाइस कंप्यूटर साइंस है। जेईई एडवांस्ड के ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन कानपुर आईआईटी के प्रो। शलभ ने बताया कि कानपुर जोन से कुल 19,599 कैंडिडेट एपियर हुए थे जिनमें 2160 ने एडवांस्ड क्वालीफाई किया है। इनमें 214 ग‌र्ल्स हैं। नीमच भोपाल के रहने वाले आयुष कदम नेशनल लेवल पर 78वीं रैक लाकर जोन के टॉपर रहे और एससी कैटेगरी में नेशनल टॉपर बने। जबकि इंदौर की हर्षिता बुनलिया ऑल इंडिया 243 रैंक लाकर जोन की ग‌र्ल्स टॉपर बनी हैं।

----------

जेईई एडवांस्ड: कानपुर जोन

19599 कैंडिडेट हुए थे एपियर

2160 स्टूडेंट्स हुए क्वालीफाई

214 ग‌र्ल्स को भी सफलता

1946 ब्वॉयज को मिली सक्सेस

30 बच्चों की 500 के अंदर रैंक

Posted By: Inextlive