-एलआईसी के जरिए पॉलिसी ले सकेंगे व्यापारी, मिल ओनर्स को भी बेनिफिट, 200 रुपए तक का मैक्सिमम कांट्रीब्यूशन

- गवर्नमेंट भी देगी व्यापारी के बराबर का कांट्रीब्यूशन, नोटिफिकेशन जारी किया गया, अवेयरनेस ड्राइव भी चलाई जाएगी

>kanpur@inext.co.in

KANPUR: अब व्यापारियों को बुढ़ापे की चिंता नहीं सताएगी। गवर्नमेंट 60 साल की उम्र पूरी करने पर व्यापारियों को भी पेंशन देगी। छोटे व्यापारियों, मिल ओनर्स और 1.5 करोड़ रुपए तक के सालाना टर्नओवर वाले उद्यमियों को व्यापारी पेंशन स्कीम का फायदा मिल सकेगा। इस पॉलिसी को गवर्नमेंट ने हरी झंडी दिखाते हुए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। साथ ही सभी लेबर कमिश्नरों, ईपीएफओ ऑफिसेस और एलआईसी के सीएससी के जरिए व्यापारियों में अवेयरनेस ड्राइव चलाने को कहा है।

गवर्नमेंट करेगी कांट्रीब्यूट

व्यापारी मानधन स्कीम के तहत व्यापारियों की उम्र 60 साल पूरी होने पर उन्हें हर महीने मिनिमम 3 हजार रुपए पेंशन मिल सकेगी। 18 से 40 साल की उम्र के व्यापारी इस पेंशन स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इस स्कीम में व्यापारी और गवर्नमेंट बराबर का कांट्रीब्यूशन करेंगे। एलआईसी के जरिए ली जाने वाली इस स्कीम में मिनिमम 55 रुपए और मैक्सिमम 200 रुपए तक अंशदान जमा करना होगा। इतना ही अंशदान गवर्नमेंट भी देगी। स्कीम का फायदा एलआईसी के सभी कॉमन सर्विस सेंटर्स के जरिए लिया जा सकेगा।

स्कीम का इनको फायदा-

सभी छोटे रिटेल व्यापारी, एलआईसी और रियल इस्टेट के कमीशन एजेंट, छोटे रेस्टोरेंट संचालक, आयल मिल, दाल मिल और राइज मिल संचालक

इन बाजारों के एक लाख से ज्यादा व्यापारियों फायदा-

गारमेंट्स- सीसामऊ, नवीन मार्केट, गोविंद नगर, मेस्टन रोड, पीपीएन मार्केट,गुमटी बाजार

ज्वैलरी- बिरहाना रोड, चौक सर्राफा

होम डेकोर एंड हाेम फर्निशिंग- 80फीट रोड, हीरागंज, स्वरूप नगर

एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स एंड फिटिंग्स- लाटूश रोड, कबाड़ी मार्केट

जनरल मर्चेंट- नयागंज, कलक्टरगंज

साड़ीज- पुरानी दालमंडी, जनरलगंज

इलेक्ट्रॉनिक्स- सोमदत्त प्लाजा, 80फीट रोड

फनीर्चर मार्केट- चावला मार्केट

मेडिसिन- बिरहाना रोड, स्वरूप नगर

वर्जन-

व्यापारियों की सोशल सिक्योरिटी के लिए कैट ने बजट में प्रमुख रूप से इस मांग को रखा था जिसे सरकार ने माना और अब इसका नोटिफिकेशन जारी कर इसे शुरू भी कर दिया है। इससे कानपुर समेत पूरे यूपी के व्यापारियों को फायदा मिलेगा।

- पंकज अरोरा, राष्ट्रीय सचिव,कंफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स

------------------------

व्यापारी मानधन स्कीम

60 साल की उम्र पूरी होने पर व्यापारियों को मिलेगी पेंशन

3 हजार रुपए मिनिमम हर महीने मिलेंगे पेंशन के रूप में

18 से 40 साल तक के व्यापारी उठा सकते हैं स्कीम का फायदा

55 रुपए मिनिमम और मैक्सिमम 200 रुपए तक अंशदान देना होगा

1.5 करोड़ सालाना टर्नओवर वाले उद्यमियों को मिलेगा फायदा

Posted By: Inextlive