- काशी विद्यापीठ में लाइफ ऑफ काशी विषयक दो दिवसीय पेटिंग एग्जिबिशन

VARANASI:

काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग में बुधवार को दो दिवसीय गु्रप पेटिंग एग्जिबिशन लाइफ ऑफ काशी का इनॉगरेशन हेड प्रो। मंजुला चतुर्वेदी ने किया। बीएफए थर्ड इयर के ख्क् स्टूडेंट्स द्वारा बनायी गई पेटिंग्स में काशी के सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक जन जीवन को प्रदर्शित किया गया। आर्टिस्ट्स ने कैनवास पर काशी के हर रंग को दिखाने का प्रयास किया है। एग्जिबिशन के कोऑर्डिनेटर डॉ। अनूप घोष ने कहा कि काशी अपने आप में अनूठी है। कलाकारों ने उसे अपनी नजर से देखने का प्रयास किया है। इस अवसर पर प्रो। पीके सिंह, डॉ। संजय, डॉ। रामराज, डॉ। शत्रुघ्न प्रसाद, विजय चालम, अर्जुन, ओमप्रकाश विश्वकर्मा आदि कला प्रेमी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive