पैसे निकालने के लिए अक्‍सर आपको दूसरे बैंक का एटीएम यूज करना पड़ता होगा। दूसरे बैंक का एटीएम यूज करते समय आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक परेशानी भी उठानी पड़ सकती है। आज हम आपको आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक परेशानी से बचने के लिए कुछ तरीके बताने जा रहे है। जिन्‍हें अपना कर आप इन परेशानियों से बच सकते हैं।


ट्रांजेक्शन में गड़बड़ी तो कराएं एफआईआरअगर आप दूसरे बैंक के एटीएम से ट्रांजेक्शन करते हैं तो आप लेनेदेन में धोखे का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में सबसे पहले पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करानी चाहिए। आपको अपने बैंक और जिस बैंक के एटीएम से आपने ट्रांजेक्शन किया है दोनों में कंप्लेन करनी चाहिए। इस कंप्लेन में भी एटीएम आईडी का रेफरेंस जरूर देना चाहिए। इसके आधार पर आपका बैंक दूसरे बैंक से सीसीटीवी फुटेज मंगा कर यह देखेगा कि आपकी डीटेल्स किस तरह से चोरी हुई और आपके अकाउंट से पैसे किसने निकाले।एक्सट्रा पैसा कटे तो करें शिकायत
अक्सर दूसरे बैंक के एटीएम से जब आप रूपये निकालने जाते हैं तो बैंक कुछ एक्सट्रा रूपये काट लेता है। दूसरे बैंक के एटीएम से ट्रांजेक्शन के दौरान अगर मशीन से पैसा नहीं निकला है और आपके अकाउंट से पैसा कट गया है तो आप को अपने बैंक और जिस बैंक के एटीएम को आपने यूज किया है दोनों में कंप्लेन करनी चाहिए। इस कंप्लेन में एटीएम आईडी का रेफरेंस जरूर दें।

Posted By: Prabha Punj Mishra