आप फिल्‍मों और उसमें एक्‍टर्स की कास्‍टिंग को लेकर न्‍यूज कई बार पढ़ते रहे होंगे पर आज हम आपको किसी नयी फिल्‍म और उसमें काम करने जा रहे अभिनेता या अभिनेत्री के बारे में बताने नहीं जा रहे। आज हम आपको बता रहे हैं आपकी फेवरेट हिट मूवीज की कास्‍टिंग को लेकर हुए मजेदार इत्‍तेफाकों के बारे में। यहां हम सात ऐसी फिल्‍मों के बारे में इंट्रेस्‍टिंग जानकारी लाये हैं जो अपने वक्‍त में सुपर डुपर हिट रहीं। आप जान कर हैरान रह जायेंगे कि इन फिल्‍मों की कास्‍टिंग में हुए मजेदार फेरबदल के बारे में जो किसी का गेन बने और किसी का लॉस। वैसे आप सोचिए कि अगर इन फिल्‍मों में ओरिजनली कास्‍ट किए जा रहे एक्‍टर ही होते तो कैसा होता।

चलते चलते
ये शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की हिट फिल्मों में शेमार होती है। इस इमोशनल लव स्टोरी में रानी ने जबरदस्त एक्टिंग की थी। जब फिल्म बननी शुरू हुई तो रानी ही फिल्ममेकर्स के जहन में थीं लेकिन उस समय रानी कुछ दूसरे प्रोजेक्टस में बिजी थीं लिहाजा उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। इसके बाद फिल्म में ऐश्वर्या रॉय अब बच्चन को फिल्म में कास्ट किया गया औश्र शूटिंग भी शुरू हो गयी, पर उसी दौर में सलमान खान और ऐश के बीच तनाव चल रहा था और उन्होंने फिल्म के सेट पर आकर काफी हंगामा किया। उन दिनों सलमान और शाहरुख की गहरी दोस्ती थी लिहाजा ऐश फिल्म से बाहर हो गयीं और फिलम की ओरिजनल च्वाइस रानी फिल्म का हिस्सा बन गयीं।

मुन्नाभाई एमबीबीएस   
इस फिल्म के लिए र्निमाताओं की पहली पसंद थे शाहरुख खान उन्होंने फिल्म साइन भी कर ली लेकिन शूटिंग शुरू होने के पहले ही उनको बैक पेन की प्राब्लम शुरू हो गयी और फिल्म छोड़नी पड़ी। इसके बाद लीड रोल करने का ऑफर आया संजय दत्त के पास, जो पहले ही फिल्म से जुड़े हुए थे और जानते हें कौन सा रोल कर रहे थे जहीर का जो बाद में जिम्मी शेरगिल ने प्ले किया।

कहो ना प्यार है
ये फिल्म तो वाकई अमीषा पटेल के लिए लॉटरी साबित हुई जिसने उन्हें डेब्यु स्टार से रातों रात स्टार बना दिया। हालाकि ये उनकी किस्मत ही थी कि उन्हें ये फिल्म मिली वरना पहले ये फिल्म करीना कपूर करने वाली थी पर उन्होने कुछ दृश्यों की शूटिंग करने के बाद बिना कोई कारण बताये फिल्म छोड़ दी और एंट्री हुई अमीषा पटेल की।

दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे
आज भले ही शाहरुख खान की हिट ऑफ द सेंचुरी कही जाने वाली फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे के चलते उन्हें बॉलीवुड में किंग ऑफ रोमांस मानते हों पर आपकी कल्पना के परे सच ये है कि अगर आमिर खान ने ये फिल्म ना छोड़ी होती तो ये टाइटिल आज उनके पास होता। डीडीएलजे पहले आमिर को ही ऑफर हुई थी पर कुछ कारणों से वो ये फिल्म वे नहीं कर पाये और ये रोल शाहरुख को मिल गया।

चक दे
कबीर खान और सलमान खान आज के दौर के सबसे कामयाब और आपसी समझ वाले स्टार और निर्देशक की जोड़ी माने जाते हैं, लेकिन एक दौर ऐसा आया थ्ज्ञा जब सलमान और कबीर की अंडरस्टैंटिंग नहीं बन सकी और फिलम चक दे उनके हाथ से फिसल कर शाहरुख खान के पास चली गयी। आज भी ये फिल्म शाहरुख की बेहतरीन फिल्मों में शुमार होती है जबकि ये पूरी तौर पर सलमान को जहन में रख कर लिखी गयी थी। ये शाहरुख का गुड लक था या सलमान का बैड लक कि उन्हें एक अच्छी फिल्म में काम करने का मौका खोना पड़ा।

कल हो ना हो
प्रीति जिंटा आखिरी क्षणों तक इस फिल्म के र्निमाताओं के जहन में नहीं थीं वे करीना कपूर को इस फिल्म में लेने का मन बना चुके थे और वो नैना के रोल के लिए हामी भी भर चुकी थीं, लेकिन शूटिंग से पहले में र्निमाताओं और करीना के बीच कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई और प्रीति की फिल्म में एंट्री हो गयी और वो क्या परफेक्ट प्रिटी वुमेन बनीं।

हिरोइन
ये वो फिल्म है जिसके बारे में सब जानते हैं कि कैसे ऐश्वर्या रॉय बचचन इस फिल्म में शामिल हुईं। कांस फिल्म समारोह तक में उन्हें बतौर फिल्म की हिरोइन इंट्रोड्यूस किया गया और अचानक उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी को रीजन बताते हुए फिल्म से अलग होने की घोषणा कर दी। फिल्म के र्निमाता र्निदेशक मधुर भंडारकर इस धोखे के बाद डिप्रेशन में भी चले गये, और इससे उन्हें बाहर निकाला करीना कपूर ने और वो बनीं हिरोइन।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth