क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा दी जाने वाली उधार की काफी अच्‍छी सुविधा है। यह सुविधा आज के दौर में लोकप्रिय होती जा रही है। नौकरीपेशा हो या व्यापार करने वाले सभी इसका इस्‍तेमाल कर रहे हैं। आखिर इससे कहीं भी कभी आप आसानी से अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इससे एक फायदा और भी है कि अगर यह जेब में है तो आपको जेब में नगद पैसे रखने की जरूरत भी नहीं होती है। इससे आप टेंशन फ्री भी रहते हैं। हालांकि इतना सबकुछ होने के बाद भी बहुत सारे लोग इस सुविधा से वंचित हैं। उनमें आज भी जानकारी के अभाव में एक संशय रहता है। ऐसे में आइए आप जानें कि आपको अपने खर्चे के मुताबिक कैसे एक सही क्रेडिट कार्ड का चयन करना है और इस सुविधा का लाभ उठाना है...


ट्रैवेल कार्ड:अगर आपको घूमने फिरने का शौक है या फिर आपको हर दिन काफी लंबी यात्रा करनी पड़ती है तो तो आपके लिए ट्रैवेल क्रेडिट कार्ड काफी बेहतर होगा। इस कार्ड पर अक्सर कई सारी ट्रैवेल एजेंसिया आफर आदि भी देती हैं। इसमें आपको रेलवे, एयरलाइन और बस सर्विस कितनी सुविधाएं दे रही हैं यह कार्ड चुनते समय ध्यान देना होगा। हर कंपनी अलग अलग तरीके से ऑफर और लाभ देती है।फ्यूल कार्ड:


अगर आपको लंबी दूरी तय करनी है फिर आपका फील्डवर्क है। इसके अलावा कई लोगों को हर दिन कई किलोमीटर दूर अपने काम के सिलसिले में जाना होता है। ऐसे में उनके लिए फ्यूल कार्ड एक बेहतर ऑप्शन है। इससे उन्हें काफी आराम रहता है। आज के दौर में देश की कई बड़ी बैंको का तेल कंपनियों के साथ अनुबंध है। जिससे इस कार्ड का लाभ कभी भी कहीं भी उठाया जा सकता है।

शॉपिग कार्ड:

शॉपिग कार्ड भी एक बेहतर सुविधा है। इस सुविधा से उन लोगों को ज्यादा फायदा होता है। जिन्हें शॉपिंग आदि का काफी शौक होता है। या फिर वे लोग जो पर्स में पैसे रखने से बचते हैं। ऐसे में अगर ऐसे में लोगों के पास कार्ड सुविधा है तो वह जब चाहें जहां चाहें आराम से शॉपिंग कर सकते हैं। उन्हें किसी तरह का कोई टेंशन नहीं होता है कि उनकी जेब में पैसा नही है। यह कार्ड ट्रैवेल आदि के समय भी काफी हेल्पफुल होते हैं। इन कार्ड पर ऑफर्स भी काफी मिलते हैं।डाइनिंग कार्ड:अगर आपको खाने पीने का शौक है, या फिर बड़े बडे होटल्स या रेस्टोरेंट में खाने का शौक है। ऐसे में आप कांउटर पर दो घंटे खड़े होकर बिल पे करने की बजाय कुछ मिनटो में डाइनिंग कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इस कार्ड पर कई सारे बैंक मूवी आदि देखने का भी डिस्काउंट देते है। इसके अलावा फूड आइटम पर भी बेहतरीन ऑफर मिलते हैं। ऐसे में साफ है कि यह कार्ड काफी मल्टीपरपस है।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra