कुछ दिनों पहले ये जानकारी सामने आई थी कि सरकार के लिए एक रुपये के नोट को छापने में 1.14 रुपये की लागत बैठती है। ये बात सूचना के अधिकार RTI के तहत मांगी गई जानकारी में सामने आई थी। वहीं गौर करने वाली बात एक और भी है। वह यह कि अब जाकर करीब 20 साल बाद एक रुपये का नोट फिर से बाजार के चलन में लाया गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि महंगाई के इस दौर में अब सिर्फ एक रुपये यानी 100 पैसे के नोट का भला क्‍या काम। वैसे देखा जाए तो महंगाई में कई लोग तो एक रुपये के नोट को भूल ही बैठे हैं। जेब में अगर सिर्फ एक रुपये हों तो लोग सोचते हैं कि इससे क्‍या होगा। वहीं आपको बता दें कि आज भी इस एक रुपये आप छोटी सी खुशी को तो खरीद ही सकते हैं। तो हुआ न ये अभी भी कीमती। आइए बताएं कि आप क्‍या-क्‍या खरीद सकते हैं सिर्फ एक रुपये से।


पेंसिलबच्चों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज है ये। उनकी पढ़ाई की शुरुआत है ये। अब बात नटराज पेंसिल की हो या अप्सरा की, जरूरत है सिर्फ 1 रुपये की। यहां ध्यान दें, कि आपके बच्चे के भविष्य की शुरुआत की इस एक रुपये से हुई।कैंडी/टॉफी कई तरह की ऐसी कैंडी/टॉफी हैं, जो आज भी 1 रुपये में चार मिलती हैं। अब आप खुद सोचिए कि ये कैंडी/टॉफी महज एक रुपये की कीमत में आपका मुंह मीठा करने के साथ-साथ आपकी मुट्ठी को भी भर देती हैं।शैम्पू सैशे बालों को चमकदार और स्वस्थ बनाने के लिए शैम्पू का इस्तेमाल तो आप भी करते होंगे। लीजिए, 1 रुपये में आ जाएगा आपके एक या दो बार इस्तेमाल में आने वाला शैम्पू का एक पाउच।


डिटर्जेंट का पाउच कपड़ों को धोने वाला डिटर्जेंट का बड़ा पैक खरीदने के लिए आपके पास अगर पैसे कम पड़ जाएं, तो आपके पर्स में पड़े 1 रुपये आपके एक बार के काम आ सकते हैं। इससे कम से कम डिटर्जेंट का एक पाउच तो आ ही सकता है।हाजमोला

ये तो सबका मनपसंद है। बात खाने को हजम करने की हो, या फिर जुबान को चटकारा देने की। सिर्फ 1 रुपये में हाजमोला का पाउच आपके साथ आपके दोस्तों को भी चटकारा दे जाएगा। जेरॉक्सकिसी जरूरी कागज की फोटो कॉपी करानी हो तो, जेब से सिर्फ 1 रुपये ढीले करें। ले जाइए, अपने कागज की जेरॉक्स कॉपी।SMS यूं तो अब व्हाट्सऐप का जमाना है। वहीं अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो अपने फोन से संदेश भेजने के लिए सिर्फ और सिर्फ SMS यानी मैसेज का इस्तेमाल करते हैं। इसका मतलब है कि 1 रुपये में 1 SMS से एक संदेश हो गया ऑन लाइन।सेफ्टीपिन्स यूं तो कइयों को इसकी जरूरत पड़ती है, लेकिन महिलाओं को खासकर। साड़ी बांधनी हो तो इसके बिना तो काम ही नहीं चलता। अब ले जीजिए 1 रुपये में सेफ्टीपिन भी।पानी का एक गिलास बाजार में लगे पानी के ठेलों से पानी पीना हो तो आज भी ये 1 रुपये प्रति गिलास के हिसाब से आपकी प्यास बुझाता है।

बैंड-एडकहीं चोट लगी हो, तो उसके धूल गंदगी से बचाने के लिए आप बैंड-एड का इस्तेमाल करते हैं। इसके लिए भी आपको 1 रुपये की जरूरत पड़ती है।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma