-काशी विद्यापीठ के आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल से पीएसी हटाने की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

- सुरक्षाकर्मियों ने चैनल गेट पर लगाया ताला, घंटों कैद में रहे कर्मचारी

आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल को पीएसी के कब्जे से मुक्त कराने की मांग को लेकर काशी विद्यापीठ के छात्रों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। छात्रों के प्रदर्शन के देखते हुए सुरक्षाकर्मियों से पंत प्रशासनिक भवन के चैनल का ताला अंदर से बंद कर दिया। इससे नाराज छात्र धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्रों ने विद्यापीठ प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चैनल में ताला बंद होने से कर्मचारी घंटों प्रशासनिक भवन में बंद रहे।

छात्रों के आक्रोश को देखते हुए चीफ प्रॉक्टर ने 25 जनवरी तक हॉस्टल से पीएसी हटवाने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ। छात्रों का कहना है कि आचार्य नरेंद्र देव हॉस्टल के कई कमरों में पीएसी रह रही है। पीएसी के जवान भोर में ही उठकर परेड करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में देररात तक पढ़ाई करने वाले छात्रों की भी नींद खुल जाती है। इसे देखते हुए छात्रावास से पीएसी को हटवाने के लिए विवि प्रशासन ने कई बार अनुरोध किया गया। इसके बावजूद विवि प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। ऐसे में छात्रों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा। धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से छात्रसंघ उपाध्यक्ष किशन सिंह, पुस्तकालय मंत्री अमित पटेल, आलोक रंजन, विमलेश यादव, अभय शक्ति, आयुष यादव, अभिषेक वर्मा सहित अन्य छात्र शामिल रहे।

Posted By: Inextlive