KANPUR: हाईकोर्ट की अवमानना के बाद केस्को के 3 सबस्टेशनों के लिए जगह उपलब्ध कराने को लेकर हलचलें तेज हो गई है। मसवानपुर व गुजैनी में जगह सुझाई गई, लेकिन केस्को ने इन दोनों जमीनों को नकार दिया है। हालांकि जूही कला की जमीन को लेकर सहमति दे दी है।

गौरतलब है कि ई ब्लाक पार्क गुजैनी, ग्रीन बेल्ट नमक फैक्ट्री चौराहा और किदवई नगर के ब्लाक पार्क में केस्को के सबस्टेशन बनाने के विरोध में हाईकोर्ट याचिका दाखिल की गई थी । जिस पर हाईकोर्ट ने सबस्टेशनों के लिए दूसरी जगह तलाशने को कहा था। पर किदवई नगर के ब्लाक स्थित शिवधाम पार्क और ग्रीन बेल्ट नमक फैक्ट्री में सबस्टेशन बनाकर चालू कर दिए गए। हालांकि गुजैनी में काम रोक दिया गया। इस पर हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की गई.हाईकोर्ट के डीएम, केडीए वीसी, नगर आयुक्त को तलब करने पर अफरातफरी मच गई है। हालांकि पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने डीएम, केडीए वीसी को राहत दे दी, पर नगर आयुक्त के अलावा 17 मार्च को होने वाली सुनवाई में केस्को एमडी को तलब कर लिया। इससे पहले इन केस्को सबस्टेशनंस को डिमालिश करने का अफसरों ने डिसीजन कर लिया। हाईकोर्ट ने डिसीजन के मुताबिक सबस्टेशनों के लिए दूसरी जगह तलाशी जा रही है। जिसमें ई ब्लाक गुजैनी पार्क की जगह हाईवे व पेट्रोल लाइन गुजैनी के बीच, नमक फैक्ट्री के लिए मसवानपुर और किदवई नगर के ब्लाक के स्थान पर जूही कला की जमीन चिन्हित की गई। हालांकि केस्को अफसरों ने जूही कला की जमीन को केस्को सबस्टेशन के लिए उपयुक्त बताया है, वहीं गुजैनी व मसवानपुर की जमीन को नकार दिया है। इसकी जानकारी केस्को एमडी सेल्वा कुमारी जे ने लेटर भेजकर डीएम कौशलराज शर्मा को दी है। इस मामले को लेकर शाम को कमिश्नर मो.इफ्तिखारुद्दीन ने अफसरों के साथ मीटिंग की।

Posted By: Inextlive