नीतीश कुमार के नेतृत्व में बने महागठबंधन ने बुधवार को अपने 242 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। राजद की तरफ से पार्टी प्रमुख लालू यादव के दोनों बेटों को चुनावी मैदान में उतारा गया है।


महागठबंधन में परिवारों का रखा गया ख्याल इस सूची को देख कर लगता है कि बिहार राजनीति के बड़े परिवारों का खास ख्याल रखा गया है। लालू प्रसाद यादव के दो बेटों में से तेज प्रताप को महुआ तो तेजस्वी यादव को राघोपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। वहीं जमुई सीट से सांसद जयप्रकाश यादव के भाई विजय यादव को मौका दिया गया है जबकि मखदूमपुर से जीतनराम मांझी के खिलाफ राजद ने सुबेदार दास को मैदान में उतारा है। मुजफ्फरपुर से जदयू के विजेंद्र चौधरी को टिकट दिया गया है।जातिगत समीकरण


16 फीसद सामान्य वर्ग, 55 फीसद पिछड़ा वर्ग, 16 फीसद एससी-एसटी और 14 फीसद मुस्लिम समुदाय के उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। महागठबंधन ने 242 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा एक-दो दिन में करने की बात कही गई। इस लिस्ट में जातिगत समीकरणों का ख्याल रखा गया है और साथ ही कई पुराने चेहरों का टिकट भी काटा गया है। मोरवा से वैद्यनाथ साहनी का टिकट काट दिया गया है।रणनीति के तहत देर से जारी हुई लिस्ट

गौरतलब है कि बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है। 12 अक्टूबर को 49 सीटों पर वोटिंग होनी है। बिहार में पहले चरण के मतदान की तारीख के करीब आने के बाद, एकदम आखिरी दिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। सूत्रों के अनुसार, ये एक सोची समझी रणनीति के तहत हुआ। बगावत टालने के लिए आखिरी वक्त तक इसे टाला जा रहा था।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth