अगर आप अपना मोबाइल फोन जेब में रखते हैं तो सावधान! यह आपके लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। जी हां हाल ही में पाकिस्‍तान में मोबाइल फोन की बैटरी ब्‍लास्‍ट होने से एक आदमी अचानक से बिल्‍कुल आग का गोला बन गया है। पाकिस्‍तान का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।


लोग रहें अवेयरइन दिनों सोशल मीडिया पर मोबाइल फोन की बैटरी ब्‍लास्‍ट होने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्‍तान का है। हादसे के समय घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया है और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। इस वीडियो को लोगों को जागरूक करने के रूप में लिया जा रहा है। जिससे कि लोग अपनी जेबों में मोबाइल फोन रखने से बचने का प्रयास करें क्‍योंकि पता नहीं कब किसके साथ ऐसा वाकया रिपीट हो जाए। इस वीडियो को देखकर लोग तरह तरह से कमेंट और लाइक भी कर रहे हैं। काफी जल गया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक आदमी की जेब में अचानक से मोबाइल फोन की बैटरी फट जाती है। बैटरी फटने से उस ब्‍यक्‍ित के कपड़ों तक में आग लग जाती है। वह अचानक से धू धू करके जलने लगता है। इस दौरान वह भागने लगता और फोन निकालकर फेंक देता है। इस दौरान आसपास के लोग उसे पानी डालकर बुझाते है, तब जाकर उस ब्‍यक्‍ित की जान बच पाती है। हालांकि वह काफी ज्‍यादा जल गया है।

inextlive from World News Desk

Posted By: Shweta Mishra