रांची: विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रांची वीमेंस कॉलेज में भूगोल विभाग की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में झारखण्ड की विभिन्न जनजातियों की सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक जीवन का सुन्दर चित्रण प्रस्तुत किया। चीफ गेस्ट के रूप में नन्दलाल नायक, सम्मानित अतिथि धुमकुडिया फिल्म की मुख्य अभिनेत्री रिंकल कच्छप व फिल्म के प्रोड्यूसर वीरेन्द्र नारायण उपस्थित थे। साथ ही इस अवसर पर प्राचार्या मंजू सिन्हा, डॉ। मीना सोरेन, डॉ। नीलिमा हेरेंज, डॉ। इंदिरा पाठक, डॉ। अमिता मुण्डा, मेरी सोरेन, भूगोल विभाग की सभी शिक्षिकाएं व महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित थीं। नन्दलाल नायक ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप जो सपना देखते हैं उसे पूरा करने की हिम्मत रखें। कहा कि हम अपनी सभ्यता व संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। इसे बचाए रखना हमारा कर्तव्य है। वीरेन्द्र नायक ने विश्व आदिवासी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। रिंकी कच्छप ने अपनी आने वाली फिल्म धुमकुडिया के बारे में बताया। इस अवसर पर छात्राओं ने पारंपरिक भोजन प्रस्तुत किया। मौके पर फिल्म का ट्रेलर भी दिखाया। अंत में प्राचार्या ने गेस्ट्स को काष्ठ से निर्मित प्रतीकात्मक तलवार भेंट किया।

Posted By: Inextlive