- जोन-3 कार्यालय में मेयर ने सुनी प4िलक की समस्या, निस्तारण के दिए निर्देश

- मुठ्ठीगंज एरिया में निरीक्षण के दौरान ध्वस्त मिली इंटरलाकिंग

जोन-3 कार्यालय में मेयर ने सुनी पब्लिक की समस्या, निस्तारण के दिए निर्देश

- मुठ्ठीगंज एरिया में निरीक्षण के दौरान ध्वस्त मिली इंटरलाकिंग

ALLAHABAD :

ALLAHABAD :

जोनल कार्यालय जोन-3 कटरा में जनता की शिकायतें सुनने पहुंची मेयर अभिलाषा गुप्ता को समस्या बताने वालों की होड़ लग गई। किसी ने पड़ोसी की हरकतों को बयां किया तो किसी ने सफाई कर्मचारियों की लापरवाही को उजागर किया। शिकायतों पर गंभीर मेयर ने जोन के अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान जोनल कार्यालय के अधिकारियों ने भी कार्यालय के 6 कर्मचारियों का स्थानांतरण हो जाने की जानकारी देते हुए व्यवसायिक भवनों का मूल्यांकन बाधित होने की बात कही। मेयर ने नगर आयुक्त से इस संबंध में चर्चा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मेयर के साथ कृष्ण कांत कबीर जोनल अधिकारी, कर अधीक्षक व क्षेत्रीय पार्षद अहमद अली मौजूद रहे।

ये रहीं शिकायतें

- मनमोहन पार्क कटरा, कुम्हराना, धमसा मंदिर, कचेहरी तथा कटरा बाजार तथा नेवादा राजापुर मोहल्ले में नालियां सिल्ट से भरी, गंदगी का अंबार

- नामांतरण हेतु कुल 149 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 71 निस्तारित, 78 पर जांच के निर्देश

- बैंक रोड पर भवन संख्या 7 के सामने रोड पटरी पर शौचालय निर्माण की शिकायत रंजना श्रीवास्तव ने की

- क्षेत्रीय पार्षदों ने बताया कि नगर निगम के विद्युत विभाग के कर्मचारी ठीक से कार्य नहीं कर रहे, खराब पड़ी हैं अधिकांश स्ट्रीट लाइट

धवस्त इंटरलाकिंग पर जताई नाराजगी

जोनल कार्यालय में शिकायत सुनने के बाद मेयर ने मुट्ठीगंज गाजीगंज तथा साघोगंज मंडी का निरीक्षण किया गया। क्षेत्रीय पार्षद नीरज गुप्ता की मौजूदगी में मेयर ने पाया कि गाजीगंज मंडी में निर्मित सड़क की इंटरकालिंग ध्वस्त हो चुकी है। मंडी के पास डीप ड्रेन का निर्माण अधूरा छोड़ दिए जाने से सीवर लाइन चोक मिला। मेयर ने साथ में मौजूद अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive