एमसीडी चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी ने बाजी मार ली है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में मतों की गिनती के अंतिम दौर में पहुंचने के साथ बीजेपी तीनों निगमों में जीत की ओर बढ़ रही है.


नार्थ दिल्ली में 60, साउथ दिल्ली में 47 और ईस्ट दिल्ली में 33 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जिस वजह से कहा जा रहा है कि उसने एक बार फिर से एमसीडी पर कब्जा कर लिया है. वहीं कांग्रेस तीनों निगमों में केवल 20-25 और 35 सीटों पर आगे चल रही है. आज सुबह 8 बजे से 33 मतगणना केंदों पर वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया था.  तीनों एमसीडी के 272 वॉर्डों के लिए कुल 2423 उम्मीदवार मैदान में हैं.  शुरुआती रुझानों में ही बीजेपी ने तीनों एमसीडी में बढ़त लेनी शुरू कर दी थी. मतगणना केंद्रों के बाहर भारी संख्या में उम्मीदवारों के समर्थक जुटे हुए थे. पहला रिजल्ट ईस्ट दिल्ली की धर्मपुरा सीट का आया, जहां कांग्रेसी प्रत्याशी तुलसी देवी ने अपनी जीत दर्ज की. अविभाजित एमसीडी में बीजेपी के 164 पार्षद थे , जबकि कांग्रेस के 67 और बीएसपी के 17.
बीजेपी ने इन चुनावों में दीक्षित सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को मुद्दा बनाया था , जबकि कांग्रेस एमसीडी प्रशासन में भगवा पार्टी के भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर चल रही थी. निगम चुनावों को मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बीजेपी के साथ - साथ कांग्रेस नेताओं का भी मानना है कि ये चुनाव इस बात का संकेत देंगे कि विधानसभा चुनावों में ऊंट किस करवट बैठेगा. विधानसभा चुनाव में केवल 18 महीने का ही समय बचा है.

Posted By: Kushal Mishra