भारत और इंग्‍लैंड के बीच 9 नवंबर से शुरु हो रही टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। पहले दो टेस्‍ट में रोहित राहुल और धवन को छुट्टी दी गई है। वहीं हार्दिक पांड्या पहली बार टेस्‍ट मैच खेलते नजर आएंगे। तो आइए जानें भारतीय टीम में शामिल इन 15 खिलाड़ियों का टेस्‍ट में है कैसा प्रदर्शन...


2. अजिंक्य रहाणे : न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले रहाणे को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। रहाणे ने अभी तक कुल 29 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 2209 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 188 रन है। 4. मुरली विजय :दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। मुरली ने 42 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनके खाते में कुल 2823 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 167 रन है।6. रविंद्र जडेजा :अपनी फिरकी पर बल्लेबाज को नचाने वाले रविंद्र जडेजा ने 20 टेस्ट खेले हैं। जिसमें उन्होंने 624 रन बनाए हैं और 85 विकेट लिए हैं।


8. रिद्धिमान साहा : विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए हैं। साहा ने अभी तक कुल 18 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनके 684 रन बनाए। साहा का सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 104 रन है।10. अमित मिश्रा :

भारतीय गेंदबाजी की मजबूत कड़ी बन चुके अमित मिश्रा इंग्लिश बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले हैं। मिश्रा ने 20 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 71 विकेट चटकाए।12. मोहम्मद शमी :मोहम्मद शमी भी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का प्रमुख हिस्सा हैं। शमी ने कुल 19 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम कुल 66 विकेट दर्ज हैं।14. हार्दिक पांड्या :वनडे और टी-20 में आलराउंड प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या टेस्ट डेब्यू करेंगे। 15. करुण नायर :बल्लेबाज करुण नायर का भी यह पहला टेस्ट मैच होगा।Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari