गुरुवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा की. रैली में आए लोगों से बात करके हमने जानना चाहा कि वो रैली में क्यों और कैसे पहुंचे.


चेतुरामचेतु राम पेशे से एक किसान और डोंगाम के रहने वाले है. मोदी का भाषण सुनने रैली में आए चेतुराम का दावा है कि इस बार मोदी ही जीतेंगे.उनका कहना है कि इस बार पहले से ज्यादा लोग मतदान करने आएंगे.साथ ही उनका कहना था कि इस रैली में आने के लिए मोदी के लोगों ने उन्हें पैसा दिया है.मोती रामराजू दुबे आजाद चौक में बिजली के समान की दुकान के मालिक हैं.वे मोदी की रैली से अधिक उत्साहित नहीं है.उनका कहना है कि यहां मोदी के रैली करने से ज्यादा लोग मतदान करने नहीं आएंगे क्योंकि रैली में अंदरूनी इलाकों से ज्यादा लोग नहीं आए हैं.वे कहते हैं जो लोग मोदी की रैली में आए हैं वो राहुल की रैली में भी जाएंगे.सुमोनी


तुलसी राम ठाकुर होटल में काम करते हैं.उनके अनुसार यहां नक्सलवाद से कोई डर नहीं है.वो उम्मीद जताते हैं कि लोग वोट देने के लिए निकलेंगे.उनका कहना है कि वैसे लोग डरते तो हैं लेकिन इस बार जरूर वोट देने जाएंगे.वैदीरतु राम भी खेती का काम करते हैं.

वो कहते हैं कि इस बार जनता पार्टी ही जीतेगी.रतु राम कहते हैं कि कमल फुल वाले बीजेपी के लोग उन्हें यहां लेकर आए हैं.अभी पैसा तो नहीं दिया है लेकिन बोले हैं कि देंगे लेकिन कितना ये मालूम नहीं.

Posted By: Subhesh Sharma