दुनिया में आए हर इंसान को बड़े होकर अच्‍छी नौकरी मिलने की चिंता होती है। हर कोई ऐसी नौकरी चाहता है जो उसे अच्‍छी आमदनी दे। इसके लिए वो पढ़ाई ट्रेनिंग और न जाने क्‍या-क्‍या करता है लेकिन गौर करिएगा कि बड़े होकर। कहने का मतलब है कि नौकरी करने लायक बनने के लिए उसे बच्‍चे से बड़े होने तक का समय लग जाता है। अब यहां आपको कोई ये कहे कि एक आठ साल की बच्‍ची ने तो नन्‍ही उम्र में ही अपने लिए नौकरी ढूंढ ली। वो भी लाखों की आमदनी वाली तो क्‍या कहेंगे आप। वैसे ये सच है। आइए आपको मिलवाएं इस बच्‍ची और इसके टैलेंट से।


ये है चार्ली इस बच्ची का नाम है चार्ली। सबसे पहले आपको बता दें कि ये बच्ची यूट्यूब पर खुद का चैनल चलाती है। इस चैनल का नाम है चार्ली क्राफ्टी किचन। हाल ही में एनऐज ने महीने की कमाई को ध्यान में रखते हुए टॉप यूट्यूब स्टार्स की एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में चार्ली के इस चैनल चार्ली क्राफ्टी किचन को आमदनी के हिसाब से नंबर वन पर रखा गया। पढ़ें इसे भी : तस्वीर में छिपे हैं नौ चेहरे, जरा ढूंढकर दिखाओयूट्यूब में टॉप पर है इनका चैनल
बता दें कि एनऐज ने यूट्यूब के लिए आमदनी के हिसाब से बेस्ट चैनल्स का डाटा ऑट्रिगर मीडिया से लिया था। इस डाटा में टॉप अर्निंग चैनल्स को दो जोनर्स में बांटा गया था। इनमें पहला जोन था ब्यूटी और स्टाइल का और दूसरा जोन था फूड और कुकिंग का। इसमें चार्ली ने फूड एंड कुकिंग जोन में बाजी मारी। बता दें ऑट्रिगर के हिसाब से ये चैनल हर महीने औसतन 127777 डॉलर की कमाई कर लेता है। इंडियन करंसी में ये 7620000 रुपये होता है।


पढ़ें इसे भी : दुनिया के टॉप 10 एयरपोर्ट्स, कहीं बने हैं थिएटर्स तो कहीं मिलेगा रूफटॉप स्वीमिंग पूल भीहॉलीवुड स्टार्स को भी छोड़ा पीछे फिलहाल चार्ली यूट्यूब के जरिए हर महीने करीब 76 लाख रुपये कमा लेती हैं। अब कमाई के स्तर से देखें तो यूट्यूब पर इनकी लोकप्रियता किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। आठ साल की नन्ही उम्र में ऐसा करके चार्ली ने रिकॉर्ड बना दिया है। उनके फेमस होने में बराबर उनका साथ देती है उनकी पांच साल की बहन भी।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma