कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें पब्लिक गैदरिंग से बचने और टेक्नोलाॅजी के जरिए सेलिबेे्रशन की सलाह दी गई है।


नई दिल्ली (एएनआई)। देश में कोराेना वायरस संकट के बीच गृह मंत्रालय ने 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। गृह मंत्रालय की तरफ से ये गाइडलाइंस देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर व स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर जारी हुई है। इस एडवाइजरी में सभी सरकारी कार्यालयों, राज्यों, राज्यपालों से इस दिन सामूहिक कार्यक्रम न आयोजित करने की सलाह देते हुए टेक्नाेलाॅजी के जरिए इस उत्सव को मनाने का आग्रह किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कुछ नियमों को सख्ती से पालन करना होगा। वहीं गृह मंत्रालय ने कहा कि लाल किले में होने वाले समारोह में 21 तोपों की सलामी, प्रधानमंत्री का भाषण और राष्ट्रगान होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी


गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस में कहा गया कि गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए बताए गए उपायों को अपनाना होगा। इसमें मास्क लगाना, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। स्वतंत्रता दिवस पर भीड़ इकट्ठा ना हो इस पर विशेष ध्यान देना होगा। इस अवसर का जश्न मनाने के लिए टेक्नोलाॅजी का उपयोग सर्वोत्तम तरीके से किया जा सकता है।

कोरोना वायरस ने अब भारत में भी रफ्तार पकड़ ली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने अब भारत में भी रफ्तार पकड़ ली है। भारत ने शुक्रवार को 49,310 कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी है। देश में पीड़ितों की संख्या 12,87,945 पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली माैतों का आंकड़ा 30,601 हो गया है। देश में कुल संक्रमित लोगों में अब तक 8,17,209 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 4,40,135 सक्रिय मामले हैं। इनका उपचार हो रहा है।

Posted By: Shweta Mishra