Micromax ने smartphones की market को कैप्चर करने की ठान ली है. हाइली एडवांस्ड फीचर्स को अफोर्डेबल प्राइस में मार्केट में उतार कर कंपनी काफी पॉपुलेरिटी गेन कर रही है और आगे भी ढ़ेर सारे स्मार्टफोन्स लांच करने वाली है. Micromax ने कल ही मार्केट में Micromax Canvas HD अनवेल किया है.


ये फोन 1.2 गीगाहर्टज क्वैड कोर माइक्रोमेक्स मीडिया टेक MT6589 प्रोसेसर और एंड्रोइड 4.1 जेली बीन ओपरेटिंग सिस्टम के नए फीचर्स के साथ मिलेगा. माइक्रोमैक्स के कैंवस की रेंज में आने वाले इस फोन का पूरा नाम Canvas HD A 116 है और ये फरवरी के फर्स्ट वीक से मिलने लगेगा और ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन का प्राइस Rs 15000 से कम ही होगा.4 GB की इंटरनल स्टोरेज मेमोरी के साथ इस फोन में 1 GB रैम है जिसको माइक्रो एस डी कार्ड के थ्रू 32 GB तक एक्स्पैंड किया जा सकता है. पुराने कैंवस 2 की तरह इसमें 5 इंच का डिस्प्ले और डुअल कैमरे हैं.  फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल्स के रियर कैमरा और 0.3 का फ्रंट कैमरा है जिस से आप बेहतरीन फोटो खींच सकते हैं.


कनेकटिविटी की बात करें तो ये फोन 3G, WiFi 802.11(b/g/n), डुअल सिम और GPS/A-GPS सपोर्ट करता है और इसके अलावा इसमें 2100 mAh बैटरी है.

इस फोन की डिजाइन Canvas 2 A110 की तरह ही है. फोन का फ्रंट- डिस्प्ले, नॉन डिस्प्ले और 3 कैपेसेटिव बटंस के साथ पूरा ग्लास का है. इस फोन में वॉल्यूम रॉकर लेफ्ट पैनल पर और पॉवर ऑन ऑफ बटन राइट साइड पैनल पर है. 3.5 mm का ऑडियो जैक टॉप पैनल और चार्जिंग प्वाइंट बॉटम पैनल पर है. Micromax A 116 Canvas HD की 5 इंच की टचस्क्रीन का 1280x 720 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन है जो कि कैंवस 2 से बेटर है. इसमें HD IPS पैनल है जो रीडिंग और नैविगेशन को स्मूद बनाता है.

Posted By: Surabhi Yadav