अमेरिका की मशहूर तकनीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट हमेशा से अपने यूजर्स के लिए बाजार में नए ऐप लॉन्च करता रहा है. इस बार भी कंपनी ने अपने विभिन्न प्लेटफार्मों के लिए एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिससे लोग आसानी से चाइनिज भाषा सीख सकते हैं. बता दें कि फिलहाल यह नया ऐप सिर्फ आईओएस यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है.


माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया नया ऐप माइक्रोसॉफ्ट ने आईओएस यूजर्स के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम 'माइक्रोसॉफ्ट लर्न चाइनीज' रखा गया है. बता दें कि यह ऐप उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो चाइनीज भाषा सीखने और बोलने में रुचि रखते हैं. ऐप में ऐसे कई चैप्टर मौजूद हैं, जो शुरू से किसी भी यूजर्स को चाइनीज सीखने में मदद कर सकते हैं. कई फीचर मौजूद हैं ऐप में मौजूद चैप्टर यूजर्स को चाइनीज सीखाने के साथ असल भाषा का भी ज्ञान कराते हैं. इसक अलावा ऐप में ऐसे भी कई फीचर मौजूद हैं जो यूजर्स को भाषा अभ्यास, उच्चारण, शब्दावली और अनेक चीजों में मदद करेंगे. जो भी आईओएस यूजर चाइनीज भाषा सीखने की चाहत रखता है वो अपने फोन के प्लेस्टोर में जाकर 'माइक्रोसॉफ्ट लर्न चाइनीज' नाम के ऐप को डाउनलोड कर सकता है.

Posted By: Prabha Punj Mishra