पदाधिकारियों से अधिक इस बार कार्यकर्ताओं का होगा विस्तार

कैंट, उत्तरी और दक्षिणी विधानसभा के कार्यकर्ताओं पर विशेष फोकस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रचंड जीत दिलाने और तन-मन-धन से चुनावी तैयारियों को सकुशल निपटाने वाले वाराणसी लोकसभा के कार्यकर्ताओं का 'कद' बढ़ेगा. टीएफसी में कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश के शीर्ष पदाधिकारियों को इसका संकेत दिया. तय किया गया है कि पुराने कार्यकर्ताओं और नवीन सोच वाले कार्यकर्ताओं को अब जिम्मेदारियां सौंपी जाए. दक्षिणी, कैंट और उत्तरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को काशी प्रांत में मुख्य पदों पर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. कुछ पदों में फेरबदल भी हो सकता है. चुनाव के दौरान कुछ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद भी उभरे, लेकिन काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने उसे संभाल लिया.

काम आया मोदी मंत्र

अमित शाह मानते हैं कि कार्यकर्ताओं के बूते ही हम फतह हासिल किए हैं. रिकार्ड मतों की संख्या बढ़ी है तो उसमें कार्यकर्ताओं का खून-पसीना भी घुला-मिला हुआ है. चुनाव के दरमियान पीएम मोदी ने काशी में बूथ कार्यकर्ताओं की पाठशाला लगाई तो उसमें मतदाताओं का दिल जीतने का मूलमंत्र कार्यकर्ताओं को दिया था. पीएम मोदी के इस मंत्र को आत्मसात करने वाले कार्यकर्ताओं से पीएम मिले तो चेहरे की भाव ही कुछ अलग थे. पीएम मोदी एयरपोर्ट पर कुछ कार्यकर्ताओं से मिले तो कुछ कार्यकर्ता हाथ जोड़ झुके, तभी पीएम ने रोक दिया, झुकना नहीं है, सीमा के जवानों की तरह तने रहना है.

Posted By: Vivek Srivastava