वर्सेटाइल एक्टर मनोज बाजपेई का फोकस अब सिर्फ अच्छे रोल्स हासिल करने तक लिमिटेड नहीं रहा है अब वह अपना बैंक बैलेंस भी मजबूत करना चाहते हैं.

मनोज का कहना है, ‘इस वक्त पैसा मेरे लिए सबसे जरूरी फैक्टर है. आज मैं उस स्टेज पर हूं जहां मैं लोगों से कह सकता हूं कि अगर उनके पास पैसा है तो ही वे मुझे अपनी मूवी में लें. यह सही मौका है फिल्ममेकर्स को बताने का कि सिर्फ अच्छे रोल्स का लालच देने से काम नहीं चलेगा, उन्हें मुझे अच्छी फीस भी देनी होगी.’ मनोज आगे कहते हैं, ‘मेरी प्रायोरिटी में आए इस बदलाव की वजह सिर्फ इतनी है कि मुझे इस इंडस्ट्री में आए 20 साल हो गए हैं और मैंने खुद को प्रूव करने के लिए यहां काफी कुछ किया भी है. मेरी भी एक फैमिली है, जिसे मुझे सपोर्ट करना है. जब मैं इस इंडस्ट्री में आया था तब मेरे लिए पैसा मायने नहीं रखता था. मैं तो बस एक्टर बनने को लेकर पैशनेट था. मैं नहीं कहता कि मैं एक बड़ा स्टार हूं. मुझे तो लगता है कि एक स्टार के सामने मैं कुछ भी नहीं हूं.’

'सत्या', 'राजनीति' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी कई मूवीज में स्ट्रॉन्ग रोल्स प्ले कर चुके मनोज अब फिल्म प्रोड्यूसिंग में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं. पर यहां पर वह पैसों पर फोकस नहीं करेंगे. उनके मुताबिक, ‘मैं इस बिजनेस में इसलिए उतर रहा हूं क्योंकि मैं अच्छे सिनेमा को प्रमोट करना चाहता हूं. जब भी यहां कोई अच्छी स्क्रिप्ट किसी प्रोड्यूसर की तलाश में होगी, मैं आगे आऊंगा और उसे प्रोड्यूस करूंगा. मेरे लिए प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत करना पैसा कमाने का जरिया नहीं है. मैं कम फायदे के लिए भी काम करने को तैयार हूं. मैंने इस वक्त का सारी जिंदगी इंतजार किया है और अब घर बैठकर मुझसे इंतजार नहीं होता कि चीजें खुद-ब-खुद हों.’
                                                                                                                                                -एजेंसी

Posted By: Kushal Mishra