करोड़ों ईमेल पासवर्ड लीक होने की आशंका है. अपना पासवर्ड बदल लीजिए ताकि आपकी जानकारी सुरक्षित रहे.


जीमेल, हॉटमेल और याहू समेत 27 करोड़ से ज़्यादा ईमेल और उनके पासवर्ड लीक हो गए हैं.होल्ड सिक्योरिटी नाम की एक कंपनी ने इस ब्लॉग रिपोर्ट में दावा किया है कि ये डेटा उन्हें एक हैकर से मिला है.इस खबर के मुताबिक़ लीक हुए डेटा में जीमेल, हॉटमेल और याहू इस्तेमाल करने वालों के ईमेल एड्रेस और पासवर्ड हो सकते हैं.एश्ले मैडिसन लीक से भी दुनिया भर में हाहाकार मच गया था.अगर आप इनमें से कोई भी एक ईमेल सर्विस इस्तेमाल करते हैं तो आप इस वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.इस वेबसाइट पर अब तक के सबसे बड़े हैक के बाद जो भी डेटा की चोरी हुई है उसके बारे में जानकारी होती है.
अगर आपको अपना ईमेल इसमें मिलता है तो सबसे पहले अपने पासवर्ड को बदलिए और उसे इतना मुश्किल बना दीजिए कि कोई भी लॉग इन नहीं कर सके.हो सकता है आपका ईमेल सर्विस प्रोवाइडर आपके अगली बार लॉग इन करने पर पासवर्ड बदलना ज़रूरी कर दे.Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari