अगर आप मोटोरोला की वियरेबल डिवाइस मोटो 360 वॉच यूज कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक खुशखबरी है क्‍योंकि इस डिवाइस के लिए एंड्रॉयड 5.1.1 अपडेट अवेलेबल हो गया है।


मोटो 360 अपडेट अवेलेबलमोटोरोला ने अपनी वियरबेल डिवाइस 'मोटो 360' के यूजर्स के एंड्रायड लॉलीपॉप के अपडेटेड वर्जन के रूप में एक खुशखबरी दी है। इस अपडेट के बाद मोटो 360 वॉच में लॉलीपॉप के अपडेटेड फीचर्स यूज किए जा सकेंगे। इन फीचर्स में वाई-फाई कनेक्टिविटी और रिस्ट जेस्चर्स शामिल हैं। ज्ञात हो कि इस अपडेट के बाद मोटो 360 यूजर्स अपना हाथ झटक कर वॉच पर दिखाई दे रही स्क्रीन को नेविगेट कर पाएंगे। अब हमेशा ऑन रहेंगी एप्स
एंड्रॉयड अपडेट होने की वजह से अब मोटो 360 पर चलने वाली एप्स हमेशा ऑन रह सकती हैं। जो यूजर्स टर्न बाई टर्न नेविगेशन एप्स यूज करते हैं। ऐसे यूजर्स को अब स्क्रीन ऑफ होने की वजह से एप के बंद होने की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा। हालांकि मोटो 360 से पहले एलजी की वॉच अर्बेन को भी लॉलीपॉप 5.1.1 फीचर मिल चुका है।

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra