रेमो डिसूजा की फिल्‍म 'एबीसीडी 2' में डांस है जोश है देशभक्ति और अभिमान भी है वंदे मातरम है थोड़ा रोमांस भी है... फिल्‍म में इनसे ही अलग-अलग संतुष्‍ट होना पड़ेगा। दृश्‍य और प्रसंग के हिसाब से इन भाव और भावनाओं से मनोरंजन होता है। कमी रह गई है तो बस एक उपयुक्‍त कहानी की। फिल्‍म सच्‍ची कहानी पर आधारित है तो कुछ सच्‍चाई वहां से ले लेनी थी। कहानी के अभाव में यह फिल्‍म किसी रियालिटी शो का आभास देती है। मुश्किल स्‍टेप के अच्‍छे डांस सिक्‍वेंस हैं। डांस सिक्‍वेंस में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर दोनों सुरु और विन्‍नी के किरदार में अपनी लगन से मुग्‍ध करते हैं। कहानी के अभाव में उनके व्‍यक्तिगत प्रयास का प्रभाव कम हो जाता है। पास बैठे युवा दर्शक की टिप्‍पणी थी कि इन दिनों यूट्यूब पर ऐसे डांस देखे जा सकते हैं। मुझे डांस के साथ कहानी भी दिखाओ।


कुछ ऐसी है कहानी


सुरु और विन्‍नी मुंबई के उपनगरीय इलाके के युवक हैं। डांस के दीवाने सुरु और विन्‍नी का एक ग्रुप है। वे स्‍थानीय स्‍तर पर हम किसी से कम नहीं कॉम्‍पटीशन में हिस्‍सा लेते हैं। नकल के आरोप में वहां उनकी छंटाई हो जाती है। उसकी वजह से जग हसाई भी होती है। इस तौहीन के बावजूद उनका जोश ठंडा नहीं होता। वे मशहूर डांसर विष्‍णु को ट्रेनिंग के लिए राजी करते हैं (विष्‍णु सर को राजी करने के दृश्‍य में दोहराव से फिल्‍म खिंचती है। विष्‍णु सर अपने फ्लैट में आते समय एक खास जगह पर ही लड़खड़ाते हैं। हंसे नहीं, शायद कैमरे के एंगल से वह सही जगह हो।) बहरहाल, विष्‍णु सर राजी तो होते हैं, लेकिन उनका कुछ और गेम प्‍लान है। फिल्‍म में आगे वह जाहिर होता है, फिर भी ड्रामा नहीं बन पाता। एबीसीडी 2 में ड्रामा की कमी है। इस कमी की वजह से ही सुरु और विन्‍नी का रोमांस भी नहीं उभर पाता। नतीजतन दोनों के बीच का रोमांटिक सांग अचानक और गैरजरूरी लगता है।निराश किया इन्‍होंने

प्रभु देवा फिल्‍मों के बेहतरीन डांसर हैं। बतौर निर्देशक उनकी कुछ फिल्‍में सफल भी रही हैं। मतलब वे एक्‍टरों से अभिनय वगैरह भी करवा लेते हैं, किंतु खुद अभिनय करते समय वे निराश करते हैं। उनके लिए कुछ नाटकीय दृश्‍य रचे भी गए है, लेकिन वे उमें परफार्म नहीं कर सके हैं। डांस के गुरू के तौर उन्‍हें कुछ सीन मिल सकते थे। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने मुश्किल स्‍टेप भी सहज तरीके से अपनाए हैं। ऐसा नहीं लगता कि वे मेहनत कर रहे हैं। एक्‍टर दृश्‍यों को एंज्‍वॉय करें तो इफेक्‍ट गहरा होता है। दोनों अभी दो-तीन फिल्‍म ही पुराने हैं। दिख रहा है कि वे हर फिल्‍म के साथ आगे बढ़ रहे हैं। पर्दे पर लगातार दिखने से स्‍वीकृति बढ़ती है और परफॉर्मेंस पसंद आ जाए तो स्‍टारडम में इजाफा होता है। सुरु और विन्‍नी की टीम के अन्‍य सदस्‍य भी डांस के दृश्‍यों में उचित योगदान करते हैं। अपनी पहली फिल्‍म वेलकम टू कराची में निराश कर चुकी लॉरेन गॉटलिब एबीसीडी 2 में जंचती हैं। उनका डांस सिक्‍वेंस आई कैचिंग है।Director :  Remo DSouzaMusic :      Sachin-JigarLyrics :      Mayur PuriStarring :      Varun Dhawan, Shraddha Kapoor, Lauren Gottlieb and Prabhu Dheva सेट ने मोहा मन

रेमो डिसूजा ने फिल्‍म में भव्‍यता रखी है। डांस कंपीटिशन के सेट चकमदार होने के साथ ही आकर्षक हैं। डांस के स्‍टेप नए और प्रभावशाली हैं। यहां तक कि विदेशी टीमों के नृत्‍यों पर भी पूरा ध्‍यान दिया गया है। कमी रह गई है सिर्फ कहानी की, जिसका जिक्र पहले भी किया गया है।Review by: Ajay Brahmatmajabrahmatmaj@mbi.jagran.comHindi News from Bollywood News Desk

Posted By: