इस मूवी को बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और पूर्व विश्‍व सुंदरी ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की कमबैक फिल्‍म कहा गया है। फिल्‍म में उनको एक भावपूर्ण किरदार दिया गया है। वह किरदार जो उनकी उम्र पर पूरी तरह से सटीक बैठता है। ऐश ने फिल्‍म में एक सफल वकील की भूमिका निभाई है। इनका नाम है अनुराधा वर्मा।


ऐसी है कहानी अनुराधा वर्मा अपनी बेटी सनाया (सारा अर्जुन) की सिंगल मदर हैं। अनुराधा एक सफल क्रिमिनल लॉयर हैं। सबकुछ ठीक चल रहा होता है, तभी अचानक उनकी जिंदगी में एक मोड़ आता है। इनकी बेटी का अपहरण हो जाता है। बच्‍ची का अपहरण करने वाले अनुराधा को ये चेतावनी देते हैं कि अगर अपनी बेटी को दोबारा देखना चाहती हैं तो उन्‍हें एक युवा आरोपी के लिए केस लड़ना होगा और उसका बचाव करना होगा। वह युवा आरोपी बलात्‍कार और हत्‍या के आरोप में जेल की सजा काट रहा है। अब अनुराधा के लिए केस लड़ना मजबूरी बन जाता है। अनुराधा के हर एक कदम पर अपहरणकर्ता की नजर होती है। ऐसे में उनकी हर एक बात को मानने के लिए अनुराधा मजबूर है। अनुराधा का एक दोस्‍त योहान निलंबित पुलिस ऑफिसर है।अब यहां योहान अनुराधा और उनकी बेटी की मदद के लिए आगे आता है।


U/A; Crime-dramaMovie : JazbaaDirector : Sanjay GuptaCasting : Aishwarya Rai Bachchan, Irrfan, Jacky Shrof, Sara Arjun  जबरदस्‍त है सफल वकील का किरदार

फिल्‍म में जहां एक ओर अनुराधा ने हाइपर एक्‍टिव वकील का किरदार निभाया है, वहीं योहान काफी शांत दिमाग का व्‍यक्‍ित है। दोनों की जोड़ी फिल्‍म में काफी अच्‍छी दिखाई गई है। दोनों मिलकर एक ऐसे काम के लिए लड़ते हैं, जिसे वो नहीं लड़ना चाहते। निर्देशक संजय गुप्‍ता ने वैसे भी सफलता का आधा सफर तो पहले ही तय कर लिया था। ऐसा इसलिए क्‍योंकि फिल्‍म 2007 में प्रदर्शित दक्षिण कोरियाई फिल्म सेवेन डेज़ का हिंदी रिमेक है। फिल्‍म के कई हिस्‍से 2007 की फिल्‍म से कॉपी किए हुए और जबरदस्‍त नजर आते हैं।    फिल्‍म के दृश्‍य रहेंगे हमेशा याद फिल्‍म के दो घंटे आपके जहन में हमेशा ताजा रहेंगे। फिल्‍म का स्‍क्रीनप्‍ले काफी फुलप्रूफ है। खासतौर पर फिल्‍म का वो सीन जब अनुराधा को उनकी बेटी के किडनैप होने की बात मालूम पड़ती है। पुल की नीचे खड़े हुए अनुराधा का जो भावनात्‍मक गुबार उस समय फूटता है, उसे देख आपका भी दिल दहल उठेगा। इसके बाद संजय गुप्‍ता ने फिल्‍म को एक सख्‍त स्‍क्रिप्‍ट में बांधा है। इस बीच इरफान खान की एंट्री जबरदस्‍त है। इनकी जबरदस्‍त पंचलाइंस और बीच-बीच में हंसी की बातें दर्शकों का बेहतरीन मनोरंन करती हैं। ऐश ने नहीं निराश किया दर्शकों को  

ऐश्‍वर्या ने भी दर्शकों की उम्‍मींदों पर खरा उतरते हुए अपना किरदार बखूबी निभाया है। कई जगह इमोशनल सीन को निभाने में उन्‍होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिल्‍म में शबाना आजमी की भूमिका को तो नकार ही नहीं सकते। शबाना ने रेप पीड़ित की मां का किरदार निभाया है।  Review by : Shubha Shetty Sahashubha.shetty@mid-day.cominextlive from Bollywood News Desk

Posted By: