लीजिए जी ये भी क्‍या खूब सुनने को मिल गया पीएम मोदी के बारे में। जियो से जुड़े पीएम के हाथों में नजर आ रहा है वोडाफोन का कनेक्‍शन। वैसे ऐसा सामने आने के बाद अब क्‍या होगा आगे सवाल तो ये उठता है। दरअसल रिलायंस इंडस्‍ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने जियो के विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धड़ल्‍ले के साथ इस्‍तेमाल कर रहे हैं। फिलहाल इसको लेकर राजनीति के गलियारे में पहले ही संग्राम शुरू हो चुका है। वहीं पीएम के वोडाफोन इस्‍तेमाल करने की खबर के बाद अब आगे क्‍या होने वाला है सवाल तो ये उठता है।


विपक्ष हुआ हावी वैसे अब इसी चर्चा को लेकर एक के बाद एक दावों का दौर शुरू हो गया है। सिर्फ यही नहीं विपक्ष भी अब पीएम पर हावी होने लगा है। विपक्ष की ओर से भी पीएम मोदी पर जीओ के प्रचार का आरोप लगाया जा रहा है। इस तरह के कई दावों के आधार पर ये बात कही जा रही है कि पीएम भले ही जियो के प्रचार में लगे हों, लेकिन हकीकत जरा इन सबसे परे है। असल जिंदगी में वह वोडाफोन के सिम को ही इस्तेमाल करते हैं। यहां नजर आया सबूत


बीते दिनों पीएम ने महेश गिरी की तिरंगा यात्रा के एक स्क्रीन शॉट को शेयर किया था। इस स्क्रीन शॉट में साफ नजर आ रहा था कि वह वोडाफोन के सिम को इस्तेमाल कर रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये भी हो सकता है कि उनके स्क्रीन शॉट को किसी और ने शेयर किया हो। ऐसा नहीं है, सच्चाई तो ये ही है कि पीएम मोदी अपने ट्विटर अकाउंट को खुद ही हैंडल करते हैं। ऐसे में माना यही जा रहा है कि जिस स्क्रीन शॉट को उन्होंने शेयर किया, वो उन्हीं के ही फोन का है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma