आइपीएल-9 के पांचवें मुकाबले में प्रतिष्ठित इडेन गार्डन मैदान पर मुंबई इंडियंस और मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान कोलकाता ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए और मुंबई के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मुंबई ने 19.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 6 विकेट से सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।


शानदार पारी खेलीमुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 54 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम को पहला झटका रॉबिन उथप्पा (8) के रूप में लगा जिनको मैक्लेंघन ने पोलार्ड के हाथों कैच कराया। हालांकि इसके बाद कप्तान गंभीर और मनीष पांडे ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी को अंजाम देते हुए पारी को संभाल लिया। गंभीर ने इसी बीच 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। कोलकाता को दूसरा झटका मनीष पांडे के रूप में लगा। पांडे 29 गेंदों पर 52 रनों की धुआंधार पारी खेलकर हरभजन की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच आउट हुए। पटेल के हाथों आउट
कोलकाता को तीसरा झटका आंद्रे रसेल के रूप में लगा जो 17 गेंदों पर 36 रनों की धुआंधार पारी खेलकर मैक्लेंघन की गेंद पर बोल्ड हुए। गंभीर 19वें ओवर की पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। गंभीर ने 52 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली और वो पांड्या की गेंद पर पटेल के हाथों आउट हुए। पांचवां विकेट अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर कॉलिन मुनरो के रूप में गिरा जो रन आउट हुए। हालांकि केकेआर तब तक 188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर चुका था। जवाब में उतरी मुंबई की टीम को पहला झटका पार्थिव पटेल के रूप में लगा जो 20 गेंदों पर 23 रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं, इसके बाद आए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके।पवेलियन लौट गएपांड्या 9 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर मनीष पांडे के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। तीसरा झटका मैक्लेंघन के रूप में लगा जो 20 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर मुनरो को कैच थमा बैठे। इसके बाद रोहित ने जोस बटलर के साथ मिलकर पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। बटलर ने आउट होने से पहले 22 गेंदों पर 41 रन बना डाले। उन्हें रसेल ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। हालांकि इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरा और रोहित (नाबाद 84) ने पोलार्ड (नाबाद 1) के साथ मिलकर 19.1 ओवर में ही मुंबई को जीत दिला दी।

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra