बेलीपार एरिया के पिपरी में युवक की हत्या।


gorakhpur@inext.co.inGORAKHPUR : बेलीपार एरिया के पिपरी में सोमवार रात बदमाशों ने युवक को गोलियों से भून डाला। घर में घुसे बदमाशों ने युवक से नाम पूछते ही हमला बोल दिया। ताबड़तोड़ गोलियां चलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। नाजायज रिश्तों में कत्ल की आशंका जताते हुए ससुर ने अपनी बड़ी बहू सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बड़ी बहू सहित चार पर केस


पिपरी निवासी केशव मझवार अपने घर में सो रहे थे। सोमवार की देर रात घर में दाखिल हुए तीन लोगों ने केशव का नाम पूछा। नाम बताते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली दाग दी। सिर, सीने और पेट में गोलयां धंसने से केशव की मौके पर तड़पकर मौत हो गई। हत्या को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। गोलियां चलने पर लोगों की नींद खुली तो पुलिस को सूचना दी गई। केशव के पिता राधेश्याम ने बड़ी बहू राजकुमारी पर मर्डर का आरोप लगाया। बताया कि तीन साल से बड़े बेटे रामलखन की पत्नी राजकुमारी अपने मायके में रह रही है। उसने ही भाड़े के शूटर बुलाकर हत्या करा दी। राजकुमारी और तीन अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस छानबीन में जुट गई। मौके से खोखे भी बरामद हुए।

शादी तय होने से नाराज थी
पुलिस की जांच में पता लगा कि केशव मुंबई में रहकर पेंट पालिश का काम करता था। नौ मार्च को उसकी शादी तय हो गई जिसकी तैयारी में वह घर आ गया। भाइयों से बंटवारा होने की वजह से खेत में मकान बनवाकर पिता संग रहने लगा। केशव का पहली पत्नी से तलाक हो गया था जिसके बाद पिता ने नौ मार्च को दूसरी शादी तय कर दी थी। सोमवार की रात वह बरामदे में सो रहा था। रात 11 बजे के बाद पहुंचे बदमाशों ने उसे जगाकर नाम पूछा। उसने जैसे ही अपना नाम बताया तभी  बदमाशों ने सिर में गोलियां मारनी शुरू कर दीं। घटना को लेकर लोगों में चर्चा है कि उससे नाजायज रिश्ता रखने वाली महिला शादी तय होने पर नाराज हो गई थी। तीन भाइयों में छोटे केशव के बड़े भाई रामलखन और दूसरे नंबर के मक्खन ऑटो चलाते हैं। रामलखन की पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी हुई थी।युवक के पिता ने बड़ी बहू सहित चार के खिलाफ सूचना दी है। मर्डर का मुकदमा दर्ज करके छानबीन की जा रही है। नाजायज संबंधों में मर्डर की बात सामने आ रही है।संतोष सिंह, एसएचओ, बेलीपार

Posted By: Mukul Kumar