नाइजीरिया में इन दिनों एक अजीब सी बीमारी का खौफ फैला हुआ है. दरअसल 24 घंटे के अंदर दक्षिणी पूर्वी नाइजीरिया के एक शहर में कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये सभी 18 लोगों की जान एक रहस्‍यमयी बीमारी के कारण हुई है जिसके बारे में अभी तक कोई पता नहीं लगा सका है.

नाइजीरिया की सरकार ने दी जानकारी
इस तरह की जानकारी नाइजीरिया की सरकार की ओर से जारी की गई है. आगे की जानकारी देते हुए ओंडो राज्य के स्वास्थ्य आयुक्त दायो अदेयांझू ने AFP को बताया है कि कुल 23 लोग इस रहस्मयी बीमारी से प्रभावित हुए थे. इनमें से 18 की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही राज्य के सरकारी प्रवक्ता कायोदे अकिनमादे ने इससे पहले मृतकों की संख्या 17 बताई थी.
    
क्या कहते हैं अधिकारी
अकिनमादे ने AFP को जानकारी देते हुए बताया था कि इस हफ्ते की शुरुआत में ओदे-इरेले शहर में सामने आई इस रहस्यमयी बीमारी से कुल 17 लोग अब तक मारे जा चुके हैं. इस बीमारी के लक्षणों के बारे में उन्होंने बताया कि इसमें सिर दर्द, वजन घटना, नजर धुंधली हो जाना और अचेत हो जाने जैसे लक्षण शामिल हैं. इससे भी ज्यादा खतरनाक बात जो उन्होंने बताई वह यह थी कि यह बीमारी मरीजों के बीमार पड़ने के एक दिन के अंदर ही उनकी जान ले लेती है.इसके आगे उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला में किए गए परीक्षणों के बाद अभी तक इबोला या किसी अन्य वायरस की संभावना को पूरी तरह से इसके लिए खारिज कर दिया गया है.
WHO के अनुसार
इसी बीच WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने भी यह कहा है कि उसके पास इस तरह के कुल 14 मामलों की सूचना आई है, जिनमें से कम से कम अब तक 12 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. अभी तक फिलहाल इस बीमार के बचाव के बारे में कोई जानकारी खोजी नहीं जा सकी है. जल्द से जल्द इसको लेकर भी वैज्ञानिक प्रयास में लगे हैं. ताकि मृतकों की संख्या में और इजाफा न हो सके.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma