- संविदा सफाई कर्मचारी नगर आयुक्त से पर्यावरण अभियंता की करने गए थे शिकायत

- नगर आयुक्त ने पर्यावरण अभियंता को किया तलब, कहा बीट चार्ट समेत सौंपें रिपोर्ट

- संविदा सफाई कर्मचारी नगर आयुक्त से पर्यावरण अभियंता की करने गए थे शिकायत

- नगर आयुक्त ने पर्यावरण अभियंता को किया तलब, कहा बीट चार्ट समेत सौंपें रिपोर्ट

BAREILLY:

BAREILLY:

नगर आयुक्त राजेश कुमार श्रीवास्तव से पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार वर्मा द्वारा वेतन रोकने की शिकायत लेकर पहुंचे सफाईकर्मी खुद ही घिर गए। नगर आयुक्त ने शहर में सफाई की स्थिति को शून्य बताते हुए सफाईकर्मियों को जमकर फटकार लगाई। कहा कि प्रत्येक वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जनता कॉल कर कूड़ा न उठने की शिकायत कर रही है। आप नेतागीरी कर रहे हैं। उन्होंने अगले 7 दिनों में प्रत्येक वार्ड में सफाई की स्थिति को शून्य से सौ प्रतिशत तक पहुंचाकर जनता की सैकड़ों शिकायतों को शून्य करने के निर्देश दिए हैं। जिस पर सफाईकर्मियों ने सहमति जताई है।

वेतन मांगने गए थे कर्मचारी

पिछले दिनों नगर आयुक्त के निर्देश पर पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार वर्मा ने भ् सौ से ज्यादा संविदा कर्मचारियों का वेतन रिलीज करने पर रोक लगा दी थी। मंडे को उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले करीब दो दर्जन से ज्यादा सफाई कर्मचारी शिकायत लेकर नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे थे। कर्मचारियों ने पर्यावरण अभियंता पर जबरन वेतन रोकने और सफाईकर्मियों की संख्या की गलत सूची बनाने का आरोप लगाया। जिस पर नगर आयुक्त ने पर्यावरण अभियंता को तलब कर रिकॉर्ड खंगाला, जिसमें सफाई कर्मचारियों और पर्यावरण अभियंता की रिपोर्ट में अंतर मिला। जिस पर नगर आयुक्त ने दो सफाई कर्मचारियों से बीट चार्ट समेत प्रत्येक नामित कर्मचारी की सूची मांगी है।

Posted By: Inextlive