ज्यादातर वार्डो में है 70 से 80 फीसदी तक वृद्धि का रेशियो

नए फाइनेंशियल इयर से देना होगा बढ़ा हुआ टैक्स

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सदन में पारित संकल्प के आधार पर हाउस टैक्स की नई दरें जारी कर दी गयी हैं। शहर के ज्यादातर वार्डो में वही रेट प्रपोज किया गया है जो नगर निगम के संकल्प पत्र में था। यहां तो ठीक है। लेकिन, कई वार्ड ऐसे हैं जहां हाउस टैक्स में दो से तीन सौ गुना तक की वृद्धि कर दी गयी है। प्रस्तावित वृद्धि को लेकर एक बार फिर विरोध का स्वर मुखर होने लगा है। इस पर कुछ पूर्व व वर्तमान पार्षदों ने सवाल भी खड़ा कर दिया है। उनका कहना है कि संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। कुछ पार्षदों ने प्रकरण मुख्यमंत्री तक ले जाने की चेतावनी दी है।

पहले था 500 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव

पार्षदों का कहना है कि नगर निगम सदन में चार से पांच गुना बढ़ोत्तरी के साथ प्रस्तावित मासिक किराए दर का जबर्दस्त विरोध हुआ था।

इसके बाद मेयर और अधिकारियों की कमेटी ने निर्णय लिया था कि मासिक किराए में वृद्धि दर को 70-80 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ाया जाएगा।

इसके बाद भी कुछ वार्डो व इलाकों के हाउस टैक्स का मासिक किराया दर 200 से 300 परसेंट क्यों बढ़ा दिया गया।

इन इलाकों का 352 परसेंट तक बढ़ा मासिक किराया दर

वार्ड 42 अल्लापुर 12 मीटर से अधिक चौड़ी रोड 2.45 प्रति वर्ग फीट रुपये की जगह 6.10 प्रति वर्ग फीट रुपये कर दिया दर। 248 प्रतिशत की वृद्धि

12 मीटर तक चौड़ी रोड 1.58 प्रति वर्ग फीट रुपये की जगह 3.70 रुपये प्रति वर्ग फीट कर दिया गया दर- 234 प्रतिशत की वृद्धि

वार्ड 31 नीम सराय में 12 मीटर से अधिक चौड़ी रोड 1.75 रुपये प्रति वर्ग फीट की जगह 4.90 रुपये प्रति वर्ग फीट कर दिया दर- 280 प्रतिशत की वृद्धि

12 मीटर तक चौड़ी रोड 1.05 रुपये प्रति वर्ग फीट के स्थान पर 3.70 रुपये प्रति वर्ग फीट यानी 352 प्रतिशत की वृद्धि

वार्ड 27 आजाद स्कवायर में बदलेपुर, अहिराना में 2.80 रुपये प्रति वर्ग फीट की जगह अब 6.10 रुपये प्रति वर्ग फीट किया गया दर- 196 प्रतिशत की वृद्धि

वार्ड 4 जयंतीपुर में 12 मीटर से कम चौड़ी सड़क पर 1.40 रुपये प्रति वर्ग फीट की जगह 3.70 रुपये हुआ किराया दर- 264 प्रतिशत की हुई वृद्धि

वार्ड 15 टैगोर टाऊन हासिमपुर में 12 मीटर से कम चौड़ी रोड पर 1.58 रुपये प्रति वर्ग फीट की जगह 4.00 रुपये हुआ दर 253 प्रतिशत की वृद्धि

वार्ड 25 मुंडेरा में 24 मी से ज्यादा चौड़ी रोड पर 1.75 रुपये प्रति वर्ग फीट से अब 4.90 रुपये प्रति वर्ग फीट हुआ किराया दर- 281 प्रतिशत की वृद्धि

सदन के बाद 70 प्रतिशत तक हाउस टैक्स बढ़ाने पर सहमति बनी थी। इसके बाद भी कई इलाकों में 200 से 300 प्रतिशत तक की वृद्धि क्यों की गयी? इससे स्पस्ट है कि हाउस टैक्स में वृद्धि नियमानुसार नहीं की गयी है।

शिवसेवक सिंह

पूर्व पार्षद

लखनऊ शहर ए ग्रेड का है और प्रयागराज बी ग्रेड का। इसके बाद भी यहां का हाउस टैक्स लखनऊ से भी ज्यादा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री से प्रयागराज का मासिक किराया दर कम करने की मांग की जाएगी।

आनंद घिल्डियाल

पार्षद, कर्नलगंज

शहर के बहुत से एरिया ऐसे हैं, जो पहले अविकसित थे। इन्हें डेवलप किया जा चुका है। उन इलाकों के मासिक किराए दर में वर्तमान स्थिति के अनुसार ही बढ़ोत्तरी की गई है। पूर्व के एआरवी में जो त्रुटियां रह गई थीं, उसे इस बार दूर किया गया है।

पीके मिश्रा

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी

Posted By: Inextlive