गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दिवस के अवसर पर सोमवार को अमेरिका के 18 शहरों में बसे भारतीयों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने अपने भाषण में भ्रष्टाचार सरबजीत सिंह की हत्या चीन का भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ और अपने विकास मॉडल की चर्चा की.


नीतिश पर भी हमलाइस मौके पर मोदी ने इशारों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि बिना नदी और समुद्र किनारे हजारों किलोमीटर की बंजर जमीन के बावजूद उनके राज्य में कृषि क्षेत्र में जबरदस्त विकास हुआ.केंद्र सरकार की आलोचनामोदी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का ऐसा रूप शायद ही किसी देश में देखने को मिले. मोदी ने चीन द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ पर सवालिया लहजे में कहा कि भारतीय सेना अपने ही क्षेत्र से पीछे क्यों हटी? दिल्ली में बैठी सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.सरबजीत की चर्चापाकिस्तानी जेल में हमले में मारे गए सरबजीत सिंह की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि हमारे देश के बेटे की दूसरे देश में हत्या हुई, लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए.आपसी भरोसा सबसे बड़ा संकट


मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश में सबसे बड़ा संकट आपसी भरोसे का है. आज जरूरत है कि लोगों को सरकार की नीति और नीयत पर भरोसा हो. समाज नेता पर भरोसा करे.गुजरात के मॉडल को बताया बेहतर

मोदी ने अपने भाषण में गुजरात के विकास का जमकर बखान करते हुए जताया कि उनका मॉडल की सबसे बेहतर है. उन्होंने नारी शक्ति को सबसे महान बताया. मोदी ने कहा कि बिना नारी के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. मोदी ने अपने भाषण में दिल्ली रेपकांड और सीमा पर जवानों के सिर काटे जैसे भावनात्मक मुद्दे भी उठाए.गंगा को लेकर जताई चिंतामोदी ने गंगा को लेकर कहा कि भारत में हमलोग गंगा नदी को लेकर चिंतित हैं. गंगा को जब तक हम माता मानते रहे, वह पवित्र रही, लेकिन दुनिया ने हमें इस जीवनदायिनी मां को मां न मानकर पानी का एक स्त्रोत मानने को कहा, जिसका नुकसान हमें उठाना पड़ रहा है.गुजराती वैश्विक कम्युनिटीमोदी ने कहा कि गुजराती आज एक वैश्विक कम्युनिटी है. वे जहां भी गए, वहां अपनी संस्कृति की छाप छोड़ी. सही मायनों में तो आप (विदेशों में भारतीय) ही हमारे सांस्कृतिक दूत हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh