प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का सोमवार को देर शाम संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा शिखर सम्मेलन में आमना-सामना हुआ। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों की तल्‍खी साफ तौर पर सामने आई। दोनों नेताओं ने दूर से ही हाथ हिलाकर एक दूसरे का अभिवादन किया। सम्‍मेलन कक्ष में दोनों नेता शिखर सम्‍मेलन शुरू होने से पहले ही पहुंचे। वहां पर दोनों नेता ने किसी तरह की बातचीत तो दूर हाथ तक नहीं मिलाए।


हाथ हिलाया और मुस्कुराए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से बुलाए गए इस शिखर सम्मेलन में पहले मोदी सम्मेलन कक्ष में गए। उससे कुछ मिनट बाद शरीफ आए और उन्होंने मोदी को देखकर हाथ हिलाया। मोदी ने भी जवाब में हाथ हिलाया और मुस्कुराए। दोनों नेता सम्मेलन कक्ष में मेज पर आमने सामने थे। मोदी के नजदीक संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, जापानी नेता प्रधानमंत्री शिंजो अबे और फ्रांस एवं इंडोनेशिया के अन्य नेता उनके पास बैठे हुए थे। वहीं शरीफ के पास अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और रवांडा एवं इथियोपिया के नेता बैठे हुए थे।किसी नेता से नहीं की मुलाकात


दोनों नेता शिखर सम्मेलन शुरू होने से कुछ ही मिनट पहले सम्मेलन कक्ष में पहुंचे थे। इसलिए वे कक्ष में प्रवेश करने के बाद अपनी सीटों पर बैठ गए। मोदी व नवाज ने कक्ष में अन्य देशों के नेताओं से भी मुलाकात नहीं की। मोदी और शरीफ करीब डेढ़ घंटे तक सम्मेलन कक्ष में रहे।संबोधन के बाद बजाई तालियां

दोनों नेताओं ने एक दूसरे के संबोधन के बाद तालियां बजाईं। प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के तत्काल बाद कक्ष से चले गए। लौटते वक्त भी मोदी ने किसी भी नेता से हाथ नहीं मिलाया। मोदी के जाने के बाद करीब 15 मिनट शरीफ भी सम्मेलन कक्ष से चले गए। भारतीय नेता के बगल की सीट पर बैठने से पहले जापान के प्रधानमंत्री उनके पास गए और उन्होंने शिष्टाचारपूर्वक हाथ हिलाया। अपनी कुर्सी पर बैठे मोदी भी मुस्कुराए और जापानी नेता के साथ हाथ मिलाया।भाषण के बाद भी नहीं हुई मुलाकात नवाज शरीफ ने अपना भाषण खत्म करने के बाद अपनी सीट पर वापस आ गए। नवाज ने न तो ओबामा की तरफ देखा और न ही उनसे हाथ मिलाया। ओबामा भी नेता के अभिवादन के लिए खड़े नहीं हुए। जबकि, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के संबोधन के बाद ओबामा ने उनका अभिवादन किया था। चिनफिंग और बराक ने कुछ मिनट तक बातचीत भी की। इसके साथ ही ओबामा ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून के संबोधन के बाद उनसे भी हाथ मिलाया था। एक ही होटल में रुके थे दोनों

मोदी और शरीफ एक ही होटल वाल्डोर्फ एस्टोरिया में ठहरे थे और यह शिखर सम्मेलन एकमात्र ऐसा मंच था जब वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए शहर में अपने प्रवास के दौरान एक छत के नीचे एक कक्ष में थे। शरीफ 30 सितंबर को महासभा की बहस को संबोधित करने के लिए अभी यहां रकेंगे। पिछले महीने दोनों देशों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय वार्ता के रद्द होने के बाद से रिश्ते ठंडे पड़े हैं। पाकिस्तान द्वारा पेश किये गए वार्ता के एजेंडे पर मतभेद होने और कश्मीरी अलगावादियों के साथ पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज की प्रस्तावित बैठक के चलते वह वार्ता रद्द हो गई थी।

Posted By: Inextlive