प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक साल पूरे होने को जनकल्याण पर्व के रूप में मना रही भाजपा और सरकार ने आम जनता तक उपलब्धियां पहुंचाने के लिए महासंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. सोमवार को मथुरा में रैली से शुरुआत करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अखबारों के पहले पन्ने पर आम जनता को लिखे खुले पत्र के साथ नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर अपने फालोअर्स को ट्वीट कर एक साल की उपलब्धियां गिनाईं.शाम को भाजपा मुख्यालय में काम करने वाले पदाधिकारियों के बीच पहुंचना नहीं भूले. वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार को देश को नीतिगत जड़ता से बाहर निकालने का श्रेय दिया.

4,413 सभाएं और किताब
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियां आम जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा अगले एक हफ्ते में 4,413 सभाएं आयोजित करेगी.इनमें वरिष्ठ नेताओं वाली 250 बड़ी सभाएं भी शामिल हैं. इसके साथ ही भाजपा ने 14 भाषाओं और छह बोलियों में चार पेज की पुस्तिका भी छापी है. इस पुस्तिका में मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाई गई है.अगले तीन महीने में इस पुस्तिका की प्रतियों को आठ करोड़ घरों तक पहुंचाने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि जिस जनता ने मोदी सरकार को बहुमत दिया है, उनको सरकार के कामकाज का हिसाब-किताब देने का यह विनम्र प्रयास है.

हर जगह सरकार आगे आई

इसके साथ ही संप्रग से तुलना करते हुए अमित शाह ने मोदी सरकार को काम करते हुए दिखने वाली सरकार बताया. उन्होंने कहा कि कश्मीर में आई बाढ़ हो, नेपाल में आया भूकंप हो, यमन में फंसे भारतीय हों हर जगह सरकार आगे बढ़कर आई. इसके साथ ही श्रीलंका में तमिल मछुआरों को फांसी की सजा सुनाने का मामला हो या फिर अफगानिस्तान में एक भारतीय का अपरहण, मोदी सरकार सभी जगहों पर आगे बढ़कर काम करती दिखी है.शाह ने भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म करने को मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया.

मेरे प्यारे देशवासियों... http://t.co/zQbAGc6jXe #SaalEkShuruaatAnek pic.twitter.com/uUmKljt41N

— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2015

काले धन की वापसी
उन्होंने कहा कि विरोधी भी मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सके हैं. मोदी सरकार द्वारा स्पेक्ट्रम और कोयला ब्लाकों की नीलामी से लाखों करोड़ रुपये जुटाने का जिक्र करते हुए उन्होंने ‘जीरो लॉस’ सिद्धांत के लिए संप्रग सरकार को आड़े हाथों लिया. इसके साथ ही विदेश में जमा काले धन की वापसी के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में मोदी सरकार ने ऐसा उपाय कर दिया है कि कोई काले धन की फूटी कौड़ी भी विदेश नहीं ले जा सकता है.
विकास में लगाने का फैसला
वित्त आयोग की सिफारिशों को जस का तस स्वीकार कर राज्यों को 42 फीसद हिस्सेदारी देने के मोदी सरकार के फैसले को शाह ने संघीय ढांचा मजबूत करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर, पर खनिज संपदा में संपन्न पूर्वी राज्यों को बराबरी पर लाने के लिए मोदी सरकार ने खदानों की नीलामी से आने वाले धन को उन्हीं राज्यों के विकास में लगाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि मोदी ने ‘टीम इंडिया’ की नई कल्पना देश के सामने रखी है.
मेक इन इंडिया प्लान
इसके साथ ही शाह ने मोदी सरकार को देश को आर्थिक बदहाली के दौर से बाहर निकालने का श्रेय दिया.इसके लिए उन्होंने विकास दर में बढ़ोतरी, महंगाई में कमी, बजट घाटे पर नियंत्रण और विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफे का जिक्र किया. शाह मोदी सरकार के गरीबों के लिए उठाए गए कदमों को गिनाना भी नहीं भूले. इस सिलसिले में उन्होंने जन धन बैैंक खाते, बीमा योजनाओं, मुद्रा बैंक और रोजगार बढ़ाने के लिए शुरू किए गए ‘मेक इन इंडिया’ का उल्लेख किया.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra