भारत के लिए एक अच्छी खबर है। नासा के वैज्ञानिकों ने उनके खोजे गए एक नए जीव को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और अंतरिक्ष वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम का नाम दिया है। अभी तक यह नया जीव- बैक्टीरिया की एक किस्म- सिर्फ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन आईएसएस में ही मिलता था। यह पृथ्वी पर नहीं पाया जाता था।


फिल्टर्स में खोजा बैक्टीरिया नासा की जेट प्रोपल्शन लैब ने अंतरग्रही यात्रा पर काम करते हुए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के फिल्टर्स में इस नए बैक्टीरिया को खोजा और भारत के पूर्व राष्ट्रपति कलाम के सम्मान में इसे सोलीबैकिलस कलामी नाम दिया। कलाम का शुरुआती प्रशिक्षण वर्ष 1963 में नासा में हुआ था। इसके बाद उन्होंने केरल के थुंबा में मछुआरों के गांव में भारत का पहला रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र स्थापित किया था। असली नाम सोलीबैकिलस जेपीएल में जैव प्रौद्योगिकी एवं ग्रह सुरक्षा समूह के सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट डॉ कस्तूरी वैंकटस्वर्ण ने कहा, बैक्टीरिया का नाम सोलीबैकिलस कलामी है। इस प्रजाति का नाम डॉ अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया है और इसकी जीन का नाम सोलीबैकिलस है। यह बैक्टीरिया एक ऐसे फिल्टर पर पाया गया है, जो आईएसएस में 40 माह तक रहा था। यह फिल्टर स्पेस स्टेशन की स्वच्छता प्रणाली का हिस्सा है।
रिसर्च पेपर में पब्लिश इस फिल्टर का जेपीएल में विश्लेषण किया गया और इसी साल वेंकटस्वर्ण ने इंटरनेशनल जर्नल ऑफ  सिस्टमेटिक एंड एवोल्यूशनरी माइक्रोबायोलॉजी में इस खोज को प्रकाशित किया।

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari